Agniveer General Knowledge Quiz 2022 : जय हिन्द दोस्तों आज के इस टॉपिक में हम अग्निवीर सामान्य ज्ञान प्रैक्ट्रिस सेट 01
इसमें कुल 25 प्रश्न होगे जो अग्नीवीर के परीक्षा में पूछे जा सकते है इसमें वे ही प्रश्न है जो सिलेबस के आधार पर सभी प्रश्न दिये
गये है आप को पता ही होगा की अग्नीवीर सिलेबस अगर आपने अग्निवीर सिलेबस प्राप्त नहीं किया है तो आप नीचे दिये गये लिंक
पर क्लिक करके आप पता कर सकते है इसमें सभी प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है । दोस्तों ये प्रैक्ट्रिस सेट 01 है ।
Agniveer General Knowledge Quiz 2022

प्रश्न 01- गोलमेज सम्मेलन 1930 के समय भारत के वायसराय कौन थे ।
1.लॉर्ड डलहौजी
2.लॉर्ड रिपन
3.लॉर्ड कैनिंग
4.लॉर्ड इरविन
उत्तर – 4
प्रश्न 02- प्लासी की लड़ाई किस गवर्नर जनरल के समय हुआ था।
1.सर जॉन शोर
2.लॉर्ड कार्नवालिस
3.वारेन हेस्टिंग्स
4.रोबर्ट क्लाइव
उत्तर – 4
प्रश्न 03- संविधान सभा का अस्थाई अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया ।
1.डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
2.सरदार वल्लभ भाई पटेल
3. सच्चिदानंद सिन्हा
4.भीमराव अम्बेडकर
उत्तर- 3
प्रश्न 04- रेहला किसके द्वारा लिखी गई पुस्तक है ।
1.अलबरूनी
2.भानुगुप्त
3.ह्रवेनसांग
4.इब्नबतूता
उत्तर – 4
प्रश्न 05- सविधान सभा का विचार सर्वप्रथम स्वराज पार्टी ने कब प्रस्तुत किया ।
1.1924
2.1929
3.1928
4.1947
उत्तर – 1
प्रश्न 06- ब्रह्रापुत्र को तिब्बत में किस नाम से जाना जाता है ।
1.देहांग
2.सांगपो
3.ब्रह्रापुत्र
4.यमुना
उत्तर – 2
प्रश्न 07- एनीमोमीटर का उपयोग मापने में किया जाता है ।
1.पवन की दिशा
2.पवन का वेग
3.पवन की दाब प्रवणता
4.पवन की गति एवं बल
उत्तर – 2
प्रश्न 08-एंगस्ट्रॉम क्या मापता है ।
1.आवृत्ति
2.तरंगदैर्ध्य
3.आवर्त काल
4.समय
उत्तर – 2
प्रश्न 09- एक पानी से भरी ग्लास के नीचे से कागज को खींचते है, तो पानी में गति उत्पन्न नहीं होती है ।
1.गति के तीसरे नियम के कारण
2.जड़त्व के कारण
3.घर्षण के कारण
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 2
प्रश्न 10- काले वन कहाँ पाये जाते है ।
1.जर्मनी
2.फ्रांस
3.ईटली
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 1
प्रश्न 11- इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वद्यालय की स्थापना कब हुई ।
1.1985 ई. में
2.1982 ई. में
3.1992 ई. में
4. इनमें से कोई नहीं
उत्तर –1
प्रश्न 12- फ्रेंच ओपन 2011 का पुरुष वर्ग का खिताब किसने जीता –
1.राफेल नडाल
2.नोवाक जोकोविच
3.रोजर फेडरर
4.डोमिनिक थिएम
उत्तर – 2
प्रश्न 13- किस मुगल शासक को आलमगीर कहा जाता था।
1.अकबर
2.जहाँगीर
3.बाबर
4.औरंगजेब
उत्तर – 4
प्रश्न 14- तमाशा किस राज्य् का लोकनृत्य है ।
1.केरल
2.महाराष्ट्र
3.कर्नाटक
4.गुजरात
उत्तर – 2
प्रश्न 15- महमूद गजनवी ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किया ।
1.12 बार
2.15 बार
3.17 बार
4.18 बार
उत्तर – 3
प्रश्न 16- दक्षिण अफ्रीकी यात्री इब्नबतूता किसके शासनकाल में भारत आया था।
1.मुहम्मद बिन तुगलक
2.अलाउद्दीन खिलजी
3.कुतुबुद्दीन ऐबक
3.फिरोजशाह तुगलक
उत्तर – 1
प्रश्न 17- संविधान सभा ने संविधान को अंतिम रूप से किस दिन पारित किया ।
1.15 अगस्त, 1947
2.15 दिसम्बर, 1948
3.26 नवम्बर, 1949
4.26 जनवरी 1950
उत्तर – 3
प्रश्न 18- 1857 की क्रान्ति सर्वप्रथम कहाँ से प्रारम्भ हुई थी ।
1.मेरठ
2.लखनऊ
3.कानपुर
4.झांसी
उत्तर – 1
प्रश्न 19- हाल ही में कौन इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 छक्के लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बने है ।
1.रोहित शर्मा
2.मयंक अग्रवाल
3.के. एल. राहूल
4.ऋषभ पंत
उत्तर – 1
प्रश्न 20- आग का आविष्कार तथा ज्ञानी मानव होमोसेपियंस का उदय धरती पर किस काल में हुआ है ।
1.नवपाषाण काल
2.पुरापाषाण काल
3.आधऐतिहासिक काल
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 2
प्रश्न 21- भारत में आर्थिक सर्वेक्षण किसके द्वारा प्रकाशित किया जाता है।
1.वित्त मंत्रालय
2.नीति आयोग
3.रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
4.खाद्य एवं आपूर्ति मंत्रालय
उत्तर- 1
प्रश्न 22- जैनियों द्वारा अपनी पवित्र पुस्तकों के लिए प्रयुक्त सामूहिक शब्द है।
1.प्रबंध
2.अंगस
3.निबंध
4.चार्टिस
उत्तर- 2
प्रश्न 23- विश्व में सिंचाई नहरों का सबसे बड़ा जाल किस देश में है।
1.भारत
2.चीन
3.पाकिस्तान
4.अफ्रीका
उत्तर – 3
प्रश्न 24- भारत रत्न पाने वाला पहला संगीतकार कौन था ।
1.पंडित भीमसेन जोशी
2.लता मंगेश्कर
3.एमएस सुब्बूलक्ष्मी
4.पंडित रवी शंकर प्रसाद
उत्तर – 3
प्रश्न 25- एलोरा की गुफाएं किस राज्य में स्थित है।
1.मध्य प्रदेश
2.मिजोरम
3.महाराष्ट्र
4.मणिपुर
उत्तर – 3
नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करे कुछ महत्वपूर्ण नोट्स डाउनलोड करें ।
Indian Army GK Notes PDF in Hindi | Click here |
Physics Notes PDF Download | Click here |
Army GK Quiz in Hindi | Click here |
Join टेलीग्राम चैनल डेली ( CA/GK/GS) Question | Click here |