घोड़ा को हॉर्स तो घोड़ी को अंग्रेजी में क्या कहते है धुरंधर भी नहीं जानते होंगे

घोड़ा को हॉर्स तो घोड़ी को अंग्रेजी में क्या कहते है  धुरंधर भी नहीं जानते होंगे (What is a horse called a horse

and a mare called in English, even the experts might not know.) अगर आप भी किसी भी प्रतियोगी परीक्षा

की तैयारी कर रहे है तो आप सभी जानते है कि इस तरह के सवाल किसी इंटरव्यू या किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में जरूर

पूछे जाते है अगर आप इस लेख में सही उत्तर जानते है तो आप बता नहीं सकते है । दोस्तों आप सभी को हम इस लेख

में टॉप सवाल जवाब भी बताने वाले है तथा हमारे द्वारा पूछा गया सवालका सही उत्तर भी इस लेख के अन्त तक जरूर

बताने वाले हैअतः आप इस लेख को शुरू सेअन्त तक अवश्य पढे ।

घोड़ा को हॉर्स तो घोड़ी को अंग्रेजी में क्या कहते है  धुरंधर भी नहीं जानते होंगे

थोडा सा नीचे है (उत्तर) ।

वायुमण्डल से सम्बन्धित प्रश्न उत्तर

प्रश्न 01-साफ  मेघ रहित  रातों की तुलना में मेघाछत्र रातें अपेक्षाकृत गरम होती , क्योकि बादल –

1.ठण्डी लहरों को आसमान से पृथ्वी  तक उतरने से रोकते है ।

2.पृथ्वी से छोटी गई ऊष्णा को परावर्तित करते हैं ।

3.ऊष्णा बनाते है औरइसे पृथ्वी की ओर विकरित करते है ।

4.वायुमण्डल से ऊष्मा का अवशोषण करते है और इसे पृथ्वी की ओर भेजते है ।

उत्तर – 2

प्रश्न 02– संयुक्त राष्ट्र  अमेरिका में निम्नलिखित में से किस क्षेत्र को टॉरनैडो  ऐली कहा जाता है ।

1.अटलाण्टिक समुद्रतट

2.मिसीसिपी मैदान

3.प्रशान्त तट 

4.अलास्का

उत्तर – 2

प्रश्न 03– वायुमण्डल में कार्बन डाइ-ऑक्साइड का प्रतिशत बढ़ जाने पर निम्न में से क्या घटित नहीं होगा ।

1.पृथ्वी गरम हो जायेगी 

2.समुद्रतल घट जाएगा 

3.ध्रुवों पर बर्फ पिघलेगी

4.वायु ताप  बढ़ जाएगा 

उत्तर – 2

प्रश्न 04– निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है।

1.जलवाष्प निचले वायुमण्डल की अति परिवर्ती गैस है 

2.अधिकतम तापमान की मेखला  विषुवत रेखा के सहारे पायी जाती है

3.शीत कटिबन्ध उभय गोलार्द्धों ध्रुवीय वृत्त  एवं ध्रुवों  के बीच उपस्थित है 

4.जेट वायुधाराएँ अत्याधिक ऊँचाई  की हवाएँ है जो धरातलीय मौसमी दशाओं को प्रभावित करती है ।

उत्तर – 1

प्रश्न 05– वायुमण्डल कई प्रकार की गैसों के मिश्रण से बना है । पृथ्वी के नजदीक वायुमण्डल में मुख्यतः पायी जाती है ।

1.नाइट्रोजन एवं ऑक्सीजन 

2.नाइट्रोजन एवं CO2

3.ऑक्सीजन एवं कार्बन डाइ – ऑक्साइड

4.एथेन एवं ऑक्सीजन 

उत्तर – 1

प्रश्न 06– वायुमण्डल में सर्वाधिक मात्रा में विद्यमान अक्रिय गैस कौन सी है ।

1.ऑर्गन

2.क्रिप्टॉन

3.हीलियम

4.नियॉन

उत्तर –1

प्रश्न 06-जेट धाराओं  के सम्बन्ध में निम्नांकित  में से कौन सा कथन असत्य है।

1.ये क्षोभ सीमा के निकट प्रवाहित होती है  ।

2.इनकी गति 30 मीटर प्रति सेकेण्ड से भी अधिक होती है ।

3.इनके चारों ओर प्रखर ऊर्ध्वाधर एवं क्षैतिजीय वायु कर्तन पाया जाता है ।

4.ये प्रवण्य वायु धारा है ।

उत्तर – 4

प्रश्न 07– दो अलग स्वभाव वाली वायुराशियों को अलग करने वाली पेटी को निम्न में से किस नाम से जाना जाता है ।

1.चक्रवात

2.वाताग्र

3.वायुराशि विभाजक पेटी

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 2

Read More : ज्यादा चिकन खाने से कौन सी बिमारी होती है

प्रश्न 08– सापेक्षिक आर्द्रता को निम्नलिखित में से किस ग्राफ पर दिखाया जाता है ।

1.बैरोग्राफ

2.क्लाइमोग्राफ

3.हीदरग्राफ

4.हिप्सोमेट्रिक ग्राफ

उत्तर – 2

प्रश्न 09- अल्पकालिन  जलवायु  सम्बन्धी भविष्य कथन के  लिए पिछले दशक में ज्ञात हुई निम्नलिखित स्थितियों में से कौन सी एक भारतीय  उप – महाद्वीप में विरल क्षीण मानसून वर्षा  से सम्बन्द्ध है ।

1.ला नीना

2.एल नीनो और दक्षिण दोलन

3.धारा प्रवाह की गति 

4.विश्वव्यापी स्तर पर पादप – गृह प्रभाव 

उत्तर – 2

प्रश्न 10– निम्नलिखित देशों में से कौन भूमध्यरेखीय जलवायु के अंतर्गत नहीं पाया जाता है ।

1.कांगो

2.इथियोपिया

3.गैबन

4.जैरे

उत्तर – 2

प्रश्न 11– वायु राशियों का एक दूसरे  की विपरीत दिशा में होने वाला प्रवाह क्या कहलाता है।

1.अभिसरण

2.अपसरण

3.स्थानान्तरण प्रवाह

4 . विरूपणी प्रवाह 

उत्तर – 2

प्रश्न 12– पृथ्वी  के वायुमण्डल में आयनमण्डल कहलाने वाली परत रेडियो  संचार को सुसाध्य बनाती है। क्यों –

नीचे दिये गए कूट से सही उत्तर चुनिए ।

1.विषुवतरेखीय जलवायु

2.भूमध्यसागीय जलवायु

3.मानसून जलवायु 

4.पश्चिमी यूरोपीय जलवायु

विकल्प 

1.1 एवं 2

2.1 एवं 3

3.2 एवं 3

4.2 और 4

उत्तर – 3

प्रश्न 13– ब्यूफोट स्केल पर निम्न में से क्या दर्शाया जाता है ।

1.भूकम्पीय तरंगों की गति 

2.पवन की गति 

3.बहते हुए जल की गति

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 2

Read More : सरकारी नौकरी की अधिसूचना पाने के लिए क्लिक करें

प्रश्न 14– संघनन का वह रूप  जो दृश्यता को न्यूनतम कर देता है , वह है ।

1.पाला

2.ओस

3.कोहरा

4.धुंध

उत्तर – 3

प्रश्न 15– जेट धाराएँ प्रायः पायी जाती है ।

1.ओजोन मण्डल में

2.मध्य मण्डल में

3.क्षोभ सीमा में

4.आयन मण्डल में

उत्तर – 3

प्रश्न 16– टाइफून नामक चक्रवात से निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र अधिक प्रभावित होता है ।

1.आस्ट्रेलिया 

2.चीन सागर

3.एशिया

4.अमेरिका

उत्तर – 2

प्रश्न 17– पृथ्वी के चारों ओर गैसों के समूह को क्या कहते है ।

1.भूमण्डल

2.जलकण

3.वायुमण्डल

4.जलमण्डल

उत्तर – 3

आज का सवाल  – घोड़ा को हॉर्स तो घोड़ी को अंग्रेजी में क्या कहते है , धुरंधर भी नहीं जानते होंगे
उत्तर- घोडी को अंग्रेजी में Mare कहते है ।

प्रश्न 18– विली विली है ।

1.एक प्रकार का वृक्ष जो शीतोष्ण कटिबन्ध में उगता है ।

2.एक प्रकार की हवा को मरूस्थल में चलती है ।

3.उत्तर पश्चिम ऑस्ट्रेलिया  का उष्णकटिबन्धीय चक्रवात

4.लक्षद्वीप  समूह के निकट सामान्यतः  पाई जाने वाली मछली का एक प्रकार 

उत्तर – 3

प्रश्न 19– बैरोमीटर पठन (Barometer Reading) में अचानक गिरावट हो जाने से निम्नलिखित में से कौन सी एक मौसम दशा इंगित होती है ।
1.तूफानी मौसम
2.शान्ति एवं शुष्क मौसम
3.प्रशान्त मौसम

4.उष्ण एवं उज्ज्वल मौसम

उत्तर – 1

प्रश्न 20– निम्नलिखित महासागरों में से किस एक में डायामेन्टीना (परिखा) स्थित है ।

1.प्रशान्त महासागर                                          2.हिन्द महासागर

3.अटलाण्टिक महासागर                                   4.उत्तर ध्रुवीय महासागर

उत्तर – 2

Read More : जिंदा रहने पर दफना दिया जाता है और मर जाए तो निकाल दिया जाता है

Leave a Comment