मेरे प्रिय दोस्तो आइये हम सब मिलकर 9 november 2021 current affairs in hindi से सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में
जानगे आप को पता ही होगा की करंट अफेयर्स से प्रतियोगी परीक्षाओं में 1 या दो प्रश्न पूछे जाते है। तो आइये जानते है।
9 november 2021 current affairs in hindi

हाल ही में किस देश ने दुनिया का पहला पृथ्वी विज्ञान उपग्रह लॉन्च किया है – चीन ने
किस राज्य के Kumaon Chyura Oil को GI टैग दिया गया है – उत्तराखंड को
भारतीय सेना की सामरिक बल कमान ने किस बैलिस्टिक मिसाइल का पहला सफल उपयोगकर्ता परीक्षण किया है – अग्नि V
किस देश के उत्तर और दक्षिण द्वीपों को अलग करने वाला कुक जलडमरुमध्य चर्चा में रहा है – न्यूजीलैंड
किस राज्य सरकार ने जन सेवक और जनस्पंदन के लिए 2 नई योजनाएँ शुरू की है – कर्नाटक
पीएम मोदी ने किस समिट में वन सन, वन वर्ल्ड , वन ग्रिड पहल शुरू की है – COP26
बिग बैश लीग के लिए साइन अप करने वाले पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर कौन बने है – उन्मुक्त चांडी
किस देश के लेखक डेमन गलगुट ने बुकर पुरस्कार 2021 जीता है – दक्षिण अफ्रीका
किस देश के अंतरिक्ष एजेंसी इसरों ने जल्द ही दुनिया को एक सौर ऊर्जा कैलकुलेटर एप्लिकेशन को विकसित करने की घोषणा की जो दुनिया भर में किसी भी क्षेत्र की सौर ऊर्जा क्षमता को माप सकता है – भारत
हाल ही में कौन सा देश मर्क की ओरल कोविड पिल को मंजूरी देने वाला पहला देश बन गया है – ब्रिटेन
हाल ही में किस देशव्यापी आपातकाल घोषित करने की घोषणा की है – इथियोपिया
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सिंगल विंडो फिल्मिंग मैकेनिज्म बनाने के लिए किस मंत्रालय के साथ सहयोग किया है – रेल मंत्रालय
नेशनल कैंसर अवेयरनेस डे कब मनाया जाता है – 7 नवम्बर को
RBI द्वरा PCA फ्रेमवर्क सबसे पहले कब पेश किया गया था – दिसम्बर, 2002 में
प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद् के नए अध्यक्ष कौन बने है – विवेक देवराय
हाल ही में चर्चा में रहा कुक जलडमरूमध्य किस देश में स्थित है – न्यूजीलैंड में
हाल ही में किस देश के लेखक डेमन गलगुट ने बुकर पुरस्कार जीता है – दक्षिण अफ्रीका
किस देश के खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है – वेस्टइंडीज
याहू ने किस देश में अपनी सेवाएं बंद करने की घोषणा की है – चीन
2023 एकदिवसीय विश्व कप तक भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में किसे नियुक्त किया गया है – राहूल द्रविड को
कौन सा देश विश्व बैंक को हरित परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए इंडिया ग्रीन गारंटी प्रदान करने जा रहा है – यू.के.
कौन सा भारतीय राज्य सिंधु नदी डॉल्फिन की जनगणना शुरू करने जा रहा है – पंजाब
जनजतियों की संस्कृति की रक्षा के लिए 29वेंं संग्रहालय का उद्घाटन कहाँ किया गया है – मणिपुर
हाल ही में नरेन्द्र मोदी जी ने श्री आदि शंकरचार्य की समाधि और प्रतिमा का अनावरण किया है – केदारनाथ
प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से इसे भी जाने
8 november 2021 current affairs in hindi Click here
भारतीय संविधान प्रैक्टिस सेट 6 Click here
विविध ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट 1 Click here
भौतिक विज्ञान प्रैक्टिस सेट 4 Click here
Only SSC GK/GS Question Click here
प्रतिदिन करंट अफेयर्स का पी.डी.एफ. प्राप्त हमारे टेलीग्राम चैनल से Click here
इसी तरह की बेहतरीन जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइड पर विजिट करते रहिए और अपने प्रिय दोस्तों को भी बताये।