आज 9 अगस्त 2021 करंट अफेयर्स / Daily Current Affairs 2021 सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण
9 अगस्त 2021 करंट अफेयर्स

हाल ही में टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने कौन-सा पदक जीता है – स्वर्ण पदक
भारत ने किस देश के साथ आपदा प्रबंधन के लिए समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है – बाग्लादेश
किस राज्य को इज ऑफ डूइंग बिजनेस पहल के तहत चार स्कोच पुरस्कार मिले है – पाश्चिम बंगाल
भारत केसरी कुश्ती दंगल 2021 का खिताब किसने जीता है – लाभांशु शर्मा
टोक्यों ओलंपिक 2020 में बजरंग पुनिया ने कौन सा पदक जीता है – कांस्य पदक
किस राज्य के पहलवान लाभांशु शर्मा ने केसरी कुश्ती दंगल 2021 में भारत केसरी पुरस्कार 2021
जीता –उत्तराखंड
विदेश मंत्री एस. जयशंकर जी किस देश की दो दिवसीय यात्रा पर गए – ईरान
हाल ही में नीरज चोपड़ा ने किस प्रतियोगिता में टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता है
– भाला फेंक प्रतियोगिता
राष्ट्रीय हथकरघा दिवस कब मनाया जाता है – 7 अगस्त को
लद्दाख के केंद्रीय विश्वविद्यालय का नाम क्या रखा जाएगा – सिन्धु विश्वविद्यालय
भारत का पहला हार्ट फैल्यर वायोबैंक कहाँ शुरू हुआ –केरल
हाल ही में होमलेन के पहले ब्रांड एंबेसडर कौन बने है – महेंद्र सिंह धोनी
द 7 सिन्स ऑफ बीइंग ए मदर पुस्तक के लेखक कौन है – ताहिरा कश्यप खुराना
किस प्रसिद्ध खिलाड़ी एस.एस.बाबू नारायण का निधन हुआ किस खेल से सम्बन्ध था – फुटबॉल से
टोक्यो ओलिंपिक 2020 में, भारत का पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक किस गेम में आया है
– भाला फैंक में
हाल ही में हेल्थ एंड वेलनेस सेविंग्स अकाउंट किस बैंक ने खोला है.
– सूर्योदय स्मॉल फाइनेस बैंक द्वारा
अखिलेश मिश्रा को किस देश में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है – आयरलैंड
भारत का सबसे हल्की ट्रेन और पुणे के पहली मेट्रो का निर्माण कौन सा देश कर रहा है – इटली
पद्मा सचदेव का निधन हो गया है, इनका सम्बन्ध किस क्षेत्र से था – कवयित्री
मक्कलाई थेडी मारुथुवम नामक स्वास्थ्य योजना किस राज्य की सरकार द्वारा शुरू की गई है
– तमिलनाडु
निम्न में से किस आई आई टी संस्थान ने उत्तराखंड के लिए भूकंप पूर्व चेतावनी मोबाइल एप्प EEW लांच किया है – आई आई टी रुड़की
जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के 100 साल के इतिहास में पहली महिला निदेशक कौन बनी
– धूति बनर्जी
परीक्षा की दृष्टि से इसे भी पढ़े ↓
साहित्य हिन्दी से 2000 अति महत्वपूर्ण प्रश्न Click here
भारतीय अर्थव्यवस्था से 200 महत्वपूर्ण प्रश्न Click here
प्रकाश से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न Click here
राष्ट्रीय एवं कृषि अनुसंधान संस्थान Click here