आज का सबसे महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स 8 Aug 2021 Current Affairs in Hindi / Daily Current Affairs 2021
सभी प्रतियोगी परीक्षीओं के लिए महत्वपूर्ण है।
8 Aug 2021 Current Affairs in Hindi

हाल ही में आपदा प्रतिरोधी बुनियादी ढांचे के लिए गठबंधन (CDRI) का कौन सा देश सदस्य बन
गया है – बांग्लादेश
हाल ही में भारत का पहला हार्ट फैल्यर बायो बैंक किस राज्य में शुरू किया गया – केरल
भारत-चीन सीमा विवाद ले बाद दोनों देशों ने किस क्षेत्र से अपने सैनिकों को वापस बुला लिया है –
पूर्वी लद्दाख
अंतरर्ष्ट्रीय बिल्ली दिवस कब मनाया जाता है – 8 अगस्त को
हाल ही में भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (Zoological Survey of India) की पहली महिला निदेशक के
रूप में किसे चुना गया – धृति बनर्जी
टोक्यो ओलंपिक में पुरुष फ्रीस्टाइल 65 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक किसने जीता – बजरंग पूनिया
हाल ही में टोक्यो ओलंपिक में भारत को पहला स्वर्ण पदक किसने जीता – नीरज चोपड़ा
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय बॉक्सर लवलीन बोरगोहेन ने कौन सा पदक जीता है – कांस्य पदक
ईरान देश के नए राष्ट्रपति कौन बने है – इब्राहिम रायसी (राजधानी – तेहरान)
LIC ( भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है
– मिनी आईपे
हाल ही में लॉन्च किया गया पुस्तक लेपर्ड डायरीजद रोसेट इन इंडिया के लेखक कौन है
– संजय गुब्बी
अंतरर्ष्टीय क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी कौन बने है
– जो रूट
अंबानी परिवार विश्व की कौन-सी सबसे अमीर फैमिली बनी – पाँचवी
भारत किस देश के साथ अभ्यास INDRA 2021 आयोजित करेगा – रूस
हाल ही में भारत सरकार ने देशभर में कितने खेलों इंडिया केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है
– 1000
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कब से श्रद्धालु को राम मंदिर में आराध्य रामलला के दर्शन करने की अनुमति दे दी है – दिसम्बर 2023 तक
हाल ही में हिरोशिमा दिवस कब मनाया जाता है – 6 अगस्त को (6 अगस्त 1945)
उत्तराखंड सरकार द्वराा वात्सल्य योजना के तहत लाभार्थी बच्चों को हर महीने कितने रुपये
मिलेगे – 3000
सुर्खियों में रही स्विन्होज सॉफ्टशेल किसकी प्रजाति है – कछुआ की
दुनिया का सबसे दुर्लभ बौना गिरगिट कहाँ मिला – अफ्रीका
टोक्यो ओलंपिक में पुरुष हॉकी में स्वर्ण पदक किसने जीता – बेल्जियम
हाल ही में किस पद्म श्री पुरस्कार विजेता लेखक का निधन हो गया है – पद्मा सचदेव का
किस राज्य सरकार ने 2024 तक बेरोजगारी दूर करने के लिए हर हिट स्टोर योजना शुरू की है
– हरियाणा
भारत के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत का नाम क्या है – आईएऩएस विक्रांत
इसे भी जाने ↓
7 Aug 2021 Current Affairs in Hindi यहाँ से पढ़े Click here
सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण 200 प्रश्न भाग -3 Click here
भारतीय अर्थव्यवस्था से महत्वपूर्ण 200 प्रश्न Click here
भारत के भूगोल से 200 महत्वपूर्ण प्रश्न Click here
UPSSSC PET प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here
डाउनलोड PDF फाइल | Click here |