जानिए 8 नवम्बर 2021 करंट अफेयर्स से सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
8 नवम्बर 2021 करंट अफेयर्स

हाल ही में किस देश के द्वारा महात्मा गाँधी की विशेषता वाला पहला स्मारक सिक्का लॉन्च किया है – यूनाइटेड किंग्डम
वेस्टइंडीज के किस खिलाड़ी ने टी-20 वर्ल्ड कप के बाद अंन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यांस लेने की घोषणा की है – ड्वेन ब्रावो
जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना किस राज्य सरकार की योजना है – दिल्ली
ब्रिटेन की तेल और गैस खोज कंपनी केयर्न एनर्जी पीएलसी का नया नाम क्या रखा गया – कैप्रिकॉन एनर्जी पीएलसी
आत्मनिर्भर भारत के समर्थन में किस कंपनी ने भारत सरकार के राष्ट्रपति ग्रामीण आजीविका मिशन के लिए साझेदारी की है – फिल्पकार्ट
स्विट्जरलैंड में भारत का राजदूत किसे नियुक्त किया गया है – संजय भट्टाचार्य को
हाल ही में बिंग बेस लींग केलिए साइन अप करने वाले पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर कौन बन गए है – उन्मुक्त चंद
नेल्सन मंडेला नोबल शांति पुरस्कार 2021 से किसे सम्मानित किया गया है – अजय शर्मा को
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर अपनी निम्न में से किस नयी पार्टी का ऐलान कर दिया है –लोक कांग्रेस पार्टी
हाल ही में किसने वर्ष 2021 का बुकर पुरस्कार जीता है – डेमन गलगुट
कौन सा देश हरित परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए विश्व बैंक को इंडिया ग्रीन गारंटी प्रदान किया है – यू.के.
International Seed Conference 2021 का आयोजन कहाँ हुआ है – रोम (इटली में)
हाल ही में किस देश ने विदेशी मुद्रा पर बैन लगा दिया है – अफगानिस्तान
वर्ष 2013 और वर्ष 2021 के बीच वैश्विक समुद्र के जल स्तर में कितनी वृद्धि प्रति वर्ष हुई है – 4.4 मिमी.
हाल ही में सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने किस मंत्रायल के साथ मिलकर सिंगल विंडो फिल्मिंग मैकेनिज्म बनाया है – रेल मंत्रालय
चुनौतीपुर्ण व्यापार और कानूनी माहौल के कारण याहू ने 2 नवम्बर, 2021 को किस देश में अपनी सेवाएँ बंद कर दी – चीन
इसे भी जाने
7 नवम्बर 2021 करंट अफेयर्स Click here
अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी Click here
Reasoning Online Quiz Click here
मनुष्य में होने वाले प्रमुख रोगो के नाम Click here
किसी भी विषय को विस्तृत में पढ़ने के लिए आप Menu विकल्प का चुनाव करें।