करंट अफेयर्स 7 Aug 2021 Current Affairs in Hindi सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न
7 Aug 2021 Current Affairs in Hindi / Daily Current Affairs 2021 ( 7 अगस्त)
7 Aug 2021 Current Affairs in Hindi
हाल ही में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर रख दिया गया है – मेजर ध्यानचंद खेल
रत्न पुरस्कार
ISA फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला 5वां देश कौन बना – जर्मनी
केन्द्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, जनधन बैंक खातों की संख्या कितनी हो गयी है – 40
करोड़
जल जीवन मिशन के दौरान पानी माह की शुरूआत कहाँ की गई – लद्दाख में
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पुरूष हाँकी टीम ने किसको हराकर कांस्य पदक जीता – जर्मनी
कैबिनेट ने स्कूली शिक्षा के लिए समग्र शिक्षा योजना को अगले कितने साल तक जारी रखने की
मंजूरी दी – 5 साल
हाल ही में किसने आवश्यक रक्षा सेवा विधेयक -2021 पारित कर दिया है – लोकसभा
निम्न में से किस कैबिनेट ने मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन संवर्धन नीति को मंजूरी दे दी है – दिल्ली
कैबिनेट ने
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने हाल ही में देश के कितने विश्वविद्यालय को फर्जी की श्रेणी में
डाल दिया है –24
हाल ही में गुइडो वैलिडो किस दिश के नए प्रधानमंत्री बने है – पेरू
निम्न में से किस पॉवर स्टेशन में एक महीने में सबसे अधिक बिजली पैदा करने का रिकॉर्ड बनाया है
– नापथा झाकरी हाइड्रो पावर स्टेशन
हाल ही में किस ने टोक्यो ओलंपिक में पुरुष एकल टेनिस में स्वर्ण पदक जीता – अलेक्जेडर ज्वेरेव
पंजाब के मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार के पद से किसने इस्तीफा दे दिया है – प्रशांत किशोर
कितनी भारतीय कंपनियों ने फॉच्यूर्न 2021 ग्लोबल 500 लिस्ट में अपनी जगह बनाई – सात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से किस योजना का शुभारम्भ करेंगे – गरीब कल्याण योजना
टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने कितने किग्रा वर्ग में ब्रोज
मेडल जीता है – 69 किग्रा वर्ग
हाल ही में किस ने टोक्यो पैरालंपिक के लिए थीम गीत जारी किया – अनुराग ठाकुर
2024 तक बेरोजगारी खत्म करने के लिए किस राज्य सरकार ने हर हित स्टोर योजना शुरू किया –
हरियाणा
इसे भी जाने ↓
जीव विज्ञान प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here
UPSSSC PET 2021 प्रैक्टिस सेट -6 Click here
भारत मे फसल उत्पादन में प्रथम राज्य Click here
जन्तु विज्ञान से महत्वपूर्ण 500 प्रश्न Click here