मेरे प्रिय दोस्तो कैसे है आप आइये हम सब मिलकर जानते है 7 नवम्बर 2021 करंट अफेयर्स से सबसे महत्वपूर्ण आप जानते है ही
कि करंट अफेयर्स से प्रतियोगी परीक्षाओं में 1 या 2 प्रश्न अवश्य पूछे जाते है तो आइये जानते है।
7 नवम्बर 2021 करंट अफेयर्स

किस देश में कोरोना के इलाज के लिए दुनिया की पहली एंटीवायरल गोली को मंजूरी दी है – ब्रिटेन
हाल ही में भारत बायोटेक के किस वैक्सीन को आपात इस्तेमाल के लिए WHO की मंजूरी मिली है – कोवैक्सीन
ICC T-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर कौन सा खिलाड़ी रहा है – बाबर आजम
हाल ही में किस देश ने विदेशी मुद्रा पर बैन लगा दिया है – अफगानिस्तान
हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वरा भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में किसे नियुक्त किया गया है – राहूल द्रविड़
उपन्यास द प्रॉसिम हेतु फिक्शन के लिए 2021 का बुकर पुरस्कार किसने जीता है – डेमन गलगुट
हाल ही में किस बैंक ने शरद शर्मा को गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया है – यस बैक
विश्व सुनामी जागरूकता दिवस किस दिन मनाया जाता है – 5 नवम्बर को
आत्मनिर्भर भारत के समर्थन में किस कंपनी ने भारत सरकार के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लिए साझेदारी की है – फ्लिपकार्ट
हाल ही में स्विट्जरलैंड में भारत का राजदूत निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है – संजय भट्टाचार्य
भारत ने किस वर्ष तक शुद्ध कार्बन उत्सर्जन लक्ष्य रखा है – 2070
हाल ही में उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम में कितने दीपक जलाकर एक विश्व रिकॉर्ड बनाया गया – 12 लाख
अजनीश कुमार किस देश के भारतीय राजदूत नियु्क्त किया गया है – एस्टेनिया
हाल ही में किसके द्वारा आयुष्मान CAPF हेल्थ कार्ड लॉंच किया गया है – अमित शाह
केंद्र ने निम्नलिखित में से किसके लिए एक अभियान हर घर दस्तक शुरू किया है – Covid-19 vaccine
किस सोशल मीडिया कंपनी ने चेहरा पहचानने की प्रणाली फेस रिकग्निशन सिस्टम बंद करने का फैसला किया है – फेसबुक ने
रेलवे में धोखाधड़ी को कम करने के लिए IRCTC ने किसके साथ साझेदारी की है – टू कॉलर का
हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री युवा संबल योजना 2021 शुरू की है –राजस्थान
इन्हें भी जाने
6 नवम्बर 2021 करंट अफेयर्स Click here
प्राचीन इतिहास से सम्बन्धित 2000 प्रश्न Click here
परमाणु सरंचना से वातुनिष्ठ प्रश्न Click here
SSC GK/GS Privious Years Question Click here
प्रतिदिन पी.डी.एफ.प्राप्त करे हमारे टेलीग्राम चैनल पर Clcik here
इसी तरह की बेहतरीन जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहिए और अपने प्रिय दोस्तो को भी बताये
किसी भी विषय को विस्तृत में जानकारी के लिए आप Menu विकल्प का चुनाव करे।