आइये जानते है हम 6 अगस्त 2021 Current Affairs in Hindi / Daily Current Affairs 2021 सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है।
6 अगस्त 2021 Current Affairs in Hindi

किस भारतीय युवा पहलवान ने टोक्यो ओलिंपिक में रजत पदक जीता – रवि कुमार दहिया ने
सी. आर. राव स्वर्ण पदक पुरस्कार किसे दिया गया –जगदीश भगवती और सी रंगराजन
वी. एम. कनाडे को किस राज्यको लोकायुक्त चुना गया है – महाराष्ट्र
15 अगस्त 2021 को लाल किले में मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि के रूप में
आमंत्रित किया है – ओलंपिक दल
नरेंद्र मोदी किसकी अध्यक्षता करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बनेंगे – UNSC
हाल में किसने ओलिंपिक खेलों में 69 किग्रा मुक्केबाज़ी में कांस्य पदक जीता – लवलीना बोरगोहेन
वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग के तहत लेखा महानियंत्रक के रूप में किसने कार्यभार संभाला –
दीपक दास ने
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शान ने उत्तर प्रदेश के किस जिले में फोरेंसिक विज्ञान संस्थान की
आधारशिला रखी – लखनऊ
माई ओन मझगांव नामक एक नई किताब किसने लिखी है –कैप्टन रमेश बाबू ने
ग्रीष्मकालीन खेलों से पहले भारत का आधिकारिक ओलंपिक थीम सॉन्ग लॉन्च किया गया है किसने
लक्ष्य तेरा सामने है नामक गीत को संगीतबद्ध और गया है – मोहित चौहान
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस 2021 किस दिन मनाया गया है – 23 जून को
मनप्रीत सिंह को आगामी टोक्यो ओलंपिक के लिए पुरुष हॉकी टीम के कप्तान के रूप में नामित
किया वह किस राज्य से है – पंजाब से
भूकम्प एर्लट एप लॉच करने वाला प्रथम राज्य कौन बना है – उत्तराखण्ड
हाल ही में प्रकाशित पुस्तक नेहरू, तिब्बत और चीन के लेखक कौन है – अवतार सिंह भसीन
हाल ही में चर्चा में रही कृषिकर्ण परियोजना किस राज्य से संबंधित है – केरल
चर्चा में रहा ट्राईका क्या है – हथियार
किसने महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार 2021 जीता – आशा भोसले ने
1 अगस्त, 2021 को किस देश ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता संभाली – भारत
भारत में मुस्लिम महिला अधिकार दिवस कब मनाया जाता है – 1 अगस्त
टोक्यो ओलंपिक 2020 में किस भारतीय महिला बॉक्सर ने कांस्य पदक जीता – लवलीन बोरगोहेन
भारतीय पैरालंपिक दल के लिए थीम सॉन्ग कर दे कमाल तू को किसने लिखा है – संजीव सिंह
हाल ही में किसने भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला – मिनी
आईपे
परीक्षा की दृष्टि से इसे भी जाने आप ↓
UPSSSC PET 2021 प्रैक्टिस सेट Click here
उत्तर प्रदेश प्रैक्टिस सेट Click here
सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -01 Click here
विभिन्न यंत्र एवं उपकरणो से महत्वपूर्ण प्रश्न Click here
सबसे पहले करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए आप विजिट किजिए www.magkgs.com पर यहाँ आप
सबसे पहले पढ़े और 4 बजे Morning में पढ़े
आप को इसका पी.डी. एफ पर डे टेलीग्राम से प्राप्त कीजिए
टेलीग्राम से जुड़ने के लिए आप Click here