5 अगस्त 2021 करेंट अफेयर्स / Daily Current Affairs 2021
हिन्दी में प्रकाशित सभी करेंट अफेयर्स से आने वाली Railway, SSC, UPSC, Bank, Clerk , PET, UPSSSC, BPSC, CISF, SSC-GD, RO/ARO, PO सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण 5 अगस्त 2021 करेंट अफेयर्स
5 अगस्त 2021 करेंट अफेयर्स
कोविड -19 के खिलाफ 100% टीकाकरण हासिल करने वाला देश का पहला शहर कौन बना – भूवनेश्वर
टोक्यो ओलंपिक 2020 में पुरूषों की 100 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक किसने जीता है – लेमंट मर्सेल जैकब्स
किसने राष्ट्रगान गाने और वेबसाइड Rashtrgaan.in पर विडियो अपलोड करने के लिए लोगों को आमंत्रित किया है – केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय
ऑर्डर ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया से किसे सम्मानित किया गया – अजय दिलावरी को
देश का पहला भूकंप पूर्व चेतावनी प्रणाली ऐप किस राज्य ने शुरू किया – उत्तराखंड
किस बैंक ने दुकानदार ओवरड्राफ्ट योजना शुरू की है – HDFC
इन एन आइडियल वर्ल्ड के लेखक है – कुणाल बसु
विश्व मास्टर्स स्वर्ण पदक विजेता का निधन हो गया – मान कौर
नया उपन्यास इन एन आइडियन वर्ल्ड किसने लिखा है – कुणाल बसु
किस देश के क्रिकेट टीम ने पूर्व कप्तान पारस खड़का ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है – नेपाल
वोडाफोन आइडिया के चेयरमैन पद से किसने इस्तीफा दिया है – कुमार मंगलम बिड़ला
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने समग्र शिक्षा अभियान – 2.0 को दी मंजूरी
किस कंप्यूटर कंपनी में पहला महासागर के प्लास्टिक अपशिष्ट से कंप्यूटर बनाया – एचपी
किस देश में पहला आर्कटिक निगरानी उपग्रह लांच किया – रूस
प्रेस सूचना ब्यूरो के प्रधान महानिदेशक पद पर किसे नियुक्त किया गया – श्री जयदीप भटनागर
बिहार राज्य का नया मुख्य सचिव किसे नियुक्त किया गया – अरूण कुमार सिंह
किस केंद्र शासित प्रदेश ने घर घर राशन योजना की शुरूआत की – दिल्ली
खेलो इंडिया विंटर नेशनल गेम्स में भारत का कौन सा राज्य शीर्ष स्थान पर रहा – जम्मु कश्मीर
किस राज्य सरकार द्वारा वनों के संरक्षण के लिए नीति लाने का फैसला लिया गया है – राजस्थान
निकोल पाशिन्यान किस देश के राष्ट्रपति बने है – अर्मेनिआ
कब लॉन्च होगा इसरो-नासा का संयुक्त मिशन NISER उपग्रह – 2023
हमारे भारत के नए लेखा महानियंत्रक ( CGA) कौन बने है – दीपक दास
कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसे चुना गया है – बसवराज बोम्मई
हाल ही में किस भारतीय शहर को QS वेस्ट स्टूडेंट सिटीज 2022 में स्थान दिया गया है – मुम्बई और बंगलौर
हाल ही में पेरू के प्रधानमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है – गुइडो बेलिडो
दुनिया का पहला वाणिज्य उपग्रह को लॉन्च किया गया है, उस उपग्रह का क्या नाम है – यूटेलसैट क्वांटम
केंद्र सरकार ने रणनीतिक विनिवेश के लिए तेल सार्वाजनिक उपक्रमों में कितने FDI की अनुमति दी -100%
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसकी पहली वर्षगांठ को चिह्रित करने के लिए नई पहल की शुरुआत की – नेशनल एजुकेशन पालिसी
हंगेरियन ग्रैंड प्रिक्स 2021 का खिताब किसके द्वारा जीता गया है – ईस्टेबैन ओकॉन
फुटबॉल में CONCACAF गोल्ड कप किसने जीता – अमेरिका
दादासाहेब फाल्के इंडियन टेलिविजन अवार्ड 2021 से किसे सम्मानित किया गया – फ्रिक आउट एनटरटेनमेंट
हाल ही में इंडियन बैंक ने स्टार्टअप फाइनेंसिंग के लिए किस IIT के साथ समझौता किया – IIT बॉम्बे
हाल ही में RBI ( भारतीय रिजर्व बैंक )ने किस बैंक लाइसेंस रद्द कर दिया – मडगाम अर्बन को-ऑपरेटिक बैंक
बलगैरी (Bvlgari) के वैश्विक ब्रांड एंबेसडर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है – प्रियंका चोपड़ा जोनास
टोक्यो ओलंपिक में महिला की ट्रिपल जंप में नया विश्व रिकॉर्ड किसने बनाया है – युलीमार रोजास
परीक्षा की दृष्टि से इसे भी जाने आप
जीव विज्ञान से महत्वपूर्ण 1000 प्रश्न Click here
पर्यावरण एवं पारिस्थितिक से महत्वपूर्ण 1000 प्रश्न Click here
हिन्दी प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here
आधुनिक भारत का इतिहास प्रैक्टिस सेट Click here
5 अगस्त 2021 करंट अफेयर्स PDF | Click here |