दोस्तो आप को पता ही होगी की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स से प्रश्न पूछे जाते है तो आज हम जानगे कि
4 October 2021 Current Affairs in Hindi के सबसे जबरदस्त प्रश्न जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है।
4 October 2021 Current Affairs in Hindi
हाल ही में किसे नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन का ब्रॉड एंबेसडर चुना गया – रणवीर सिंह को
चर्चा में रहा नट-संकीर्तन उत्सव किस राज्य से संबंधित है – मणिपुर से
हाल ही मे कौन 100 वें टेस्ट मैच मेंं दोहरा शतक लगाने वाले विश्व की पहले बल्लेबाज बन गए है – जो रूट
केंद्रीय सरकार द्वरा कहाँ पर कयर उद्योग विकसित करने की योजना चल रही है – कोंकण तट
आयुध निदेशालय के पहले महानिदेशक कौन बने है – ई . आर. शेख
ऑल इंडिया रेडियो के नए महानिदेशक कौन है – एन. वेणुधर रेड्डी
हाल ही में चर्चा में रहा नंदादेवी ग्लेशियर किस राज्य मे स्थित है- उत्तराखण्ड में
हाल ही में भारत सरकार ने किस राज्य में परशुराम कुंड विकसित करने का काम शुरू किया है – अरूणांचल प्रदेश
ICC का आगामी टी -20 विश्व कप का फाइनल कहाँ खेला जाएगा – दुबई में
ऑटोमोटिव स्किल डेवलपमेंट काउंसिल के नए अध्यक्ष कौन बने है – विनोद अग्रवाल
किस देश को अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के लिए बाहरी लेखा परीक्षण के रूप में चुना गया है – भारत
हाल ही में आईपीएल में एक टीम के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी कौन बने है – रोहित शर्मा
एशियामनी -2021 पोल के अनुसार, किस बैंक को भारत में सबसे उत्कृष्ट कंपनी का दर्जा दिया गया है – HDFC बैंक
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दुनिया की पहली महिला खिलाड़ी है – मिताली राज
हाल ही में किस राज्य के चिन्नौर चावल को GI टैग प्रदान किया गया है- मध्य प्रदेश
हाल ही में पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जंयती अंत्योदय दिवस के सुअवसर पर कितने विकलांग उम्मीदवारों को
हुनरबाज़ पुरस्कार प्रदान किया गया – 75
भारतीय सेना द्वारा विजय सांस्कृति महोत्सव का आयोजन कहाँ किया किया जा रहा है – कोलकाता में
हाल ही में चर्चित पुस्तक द फ्रैक्चरर्ड हिमालय किसकी रचना है – निरुपमा रॉव की
RBI के आंकड़ों के अनुसार, 2020-21 के दौरान बैंक जमा कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है –11.9%
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) -2021 में एक फ्रेंचाइसी (चेन्नई सुपरकिंग्स) के लिए 100 कैच पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बने – महेंद्र सिंह धोनी
100 ग्रैंड प्रिक्स जीतने वाले पहले फार्मूला वन रेसर कौन बन है – लुईस हैमिल्टन
विश्व समुद्री दिवस कब मनाया जाता है – 26 सितम्बर को
हाल ही में भारत सरकार ने परिसंपत्ति का प्रबंधन करने एवं अशोध्य ऋण को साफ करने के लिए किसकी स्थापना की है – भारत ऋण समाधान कंपनी लिमिटेड
पिंक बॉल टेस्ट क्रिकेट 2021 में शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी कौन बन गई है – स्मृति मंधाना
इसे भी जाने आप
3 अक्टूबर 2021 करंट अफेयर्स के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न Click here
पर्यावरण से रामबाण प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए Click here
Top GK/GS प्रश्न Click here
संविधान ऑनलाइन क्वीज भाग -06 Click here
भारत का भूगोल ऑनलाइन टेस्ट Click here
इसी तरह की बेहतरीन जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइड पर विजिट करते रहिए और अपने प्रिय दोस्त को भी बताये
प्रतिदिन करंट अफेयर्स के पी.डी.एफ. प्राप्त करें हमारे टेलीग्राम चैनल से टेलीग्राम का लिंक नीचे दिया गया है।
किसी भी विषय का विस्तृत में पढ़ने के लिए आप Menu विकल्प का चुनाव करें और वहाँ से विषय का चुनाव करें।