जाने आज 30 August 2021 current affairs in Hindi के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु अतिमहत्वपूर्ण है।
30 August 2021 current affairs in Hindi

प्रश्न → लघु उद्योग दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर→ 30 अगस्त को
प्रश्न→ भारत के पैरा एथलीट मे चल रहे टोक्यो पैरालम्पिक के पुरुष डिस्कस थ्रो एफ 52 इवेंट में कांस्य पदक किसने हासिल किया है ?
उत्तर→ विनोद कुमार
प्रश्न→ खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने राष्ट्रिय खेल दिवस पर कौन सा मोबाइल ऐप लॉंच किया है ?
उत्तर→ फिट इंडिया
प्रश्न→ हाल ही में किस राज्य की विधानसभा ने केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया है ?
उत्तर – तमिलनाडू
प्रश्न→ अदिति अशोक का सम्बन्ध किस खेल से है ?
उत्तर→ भारतीय गोल्फर से
प्रश्न→ बजरंग पुनिया ने किस खेल के लिए टोक्यों ओलंपिक में कांस्य पदक जीता है ?
उत्तर → कुश्ती
प्रश्न → How the Earth Got Its Beauty पुस्तक के लेखक का नाम बताइए ?
उत्तर→ सूधा मुर्ति
प्रश्न→ नए वैश्विक युवा विकास सूचकांक 2020 पर भारत का रैंक क्या है ?
उत्तर → 122 वाँ
प्रश्न → नौका-विहार किस राज्य में लोकप्रिय उत्सव है ?
उत्तर – करेल
प्रश्न → हाइड्रोजन विजन-2025 संबंधित है ?
उत्तर→ पेट्रोलियम उत्पाद के भंडारण से
प्रश्न→ आगामी ओलंपिक खेल (33वाँ) 2024 कहाँ आयोजित होने वाला है ?
उत्तर → पेरिस (फ्रांस)
प्रश्न → ग्रेट ह्राइट वे तथा ब्रॉड वे के नाम से कौन-सा नगर जाना जाता है ?
उत्तर→ न्यूयॉर्क
प्रश्न →69 वीं मिस यूनिवर्स 2020 में से किसे चुना गया है ?
उत्तर → एंड्रिया मेजा को
प्रश्न→ G-20 स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन 2021 की अध्यक्षता किस देश ने की ?
उत्तर → इटली ने
प्रश्न → हाल ही में गाँधी शांति पुरस्कार 2021 किसे दिया गया है ?
उत्तर → शेख मुजीब उर्र रहमान
प्रश्न → 16वाँ प्रवासी भारतीय सम्मेलन 2021 का वर्चुअल आयोजन भारत के किस शहर में किया गया है ?
उत्तर → नई दिल्ली में
प्रश्न → सामाजिक त्यौहार नुआखाई भारत के किस राज्य से सम्बन्धित है ?
उत्तर →ओडिशा
प्रश्न → द स्टार्टअप वाइफ नामक उपन्यास के लेखक कौन है ?
उत्तर→ तहमीमा अमीन
प्रश्न → भारत का पहला कृषि निर्यात सुविधा केन्द्र का शुभारंभ भारत के किस शहर में हुआ ?
उत्तर →पुणे में
प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से इसे भी पढ़े
29 अगस्त 2021 करंट अफेयर्स Click here
भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन से महत्वपूर्ण संगठन एवं संस्थाएँ Click here
दक्षिण भारत के प्रमुख राजवंश Click here
आधुनिक इतिहास प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here
प्रमुख आन्दोलन एवं विद्रोह संन्यासी विद्रोह, भील विद्रोह, खासी विद्रोह Click here
Note → डेली पी.डी.एफ. प्राप्त किजिए हमारे टेलीग्राम चैनल से टेलीग्राम का लिंक निचे दिया गया है।