नमस्कार दोस्तो कैसे है आप आइये हम सब मिलकर 30 अक्टूबर 2021 करंट अफेयर्स के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न आप को पता ही
होगी की करंट अफेयर्स से प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते है। तो आइये जानते है।
30 अक्टूबर 2021 करंट अफेयर्स के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न

भारत निर्वाचन आयोग ने वोटल लिस्ट में नाम जोड़ने व सुधार के लिए किस ऐप का लॉन्च किया है – गरुड़ ऐप का
डेनमार्क ओपन बैडमिंटन 2021 में महिला सिंगल का खिताब किसने जीता है – अकाने यामागुची
हाल ही मे राज्य में गो ग्रीन योजना शुरू की है – गुजरात
भारत का पहला टेस्ट ट्यूब बन्नी बैस का बछड़ा कहाँ पैदा हुआ है – गुजरात
क्वीन हे ह्रांग -ओके मेमोरियल पार्क किस शहर में स्थति है – अयोध्या में
हाल ही में 67 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के दौरान किसे बेस्ट एक्टर अवार्ड से सम्मानित किया गया है – मनोज बाजपेयी
भारत के किस राज्य में राष्ट्रीय जनजातिय नृत्य महोत्सव आयोजित किया जाएगा – छत्तीसगढ़
कल्याण कुमार को हाल ही में किस बैंक का नया कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है – पंजाब नेशनल बैंक
हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने किसको जम्मू कश्मीर बैंक का अगला प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किया है – बलदेव प्रकाश
हमारे किस राज्य सरकार के द्वरा शिक्षा के स्तर को पढ़ावा देने के लिए मुफ्त शिक्षा योजना की घोषणा किया गया है – हरियाणा
किस अन्तरिक्ष एजेंसी ने हाल ही में पहली बार हमारी आकाशगंगा के बाहर एक ग्रह का पता लगाया है – नासा
भारत के सबसे बड़े सुगंधित उद्यान का उद्धाटान कहां पर किया गया है – नैनीताल (उत्तराखंड)
भारत ने किसके साथ मिलकर 8 वाँ नवाचार दिवस आयोजित किया है – स्वीडन
हाल ही में कैन सा राज्य खुले में शौच मुक्त वाला पहला राज्य बन गया है – गोवा
किस देश ने घोषणा की है कि वह वर्ष 2060 तक शुद्ध शून्य ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन का स्तर प्राप्त कर लेगा – सऊदी अरब
नागरिक उड्डन मंत्रालय ने किसानों की सहायता के लिए किस योजना को शुरू किया – कृषि उड़ान 2.0
भारतीय मूल की राजनेता अनीता आनंद किस देश की नई रक्षा मंत्री बनी है – कनाडा की
किस शहर के द्वारा सर्वाधिक टिकाऊ परिवहन प्रणाली वाले शहर का पुरस्कार जीत गया है –कोच्चि
हाल ही में किस देश ने सैन्य संचार उपग्रह सिराक्यूज 4ए लॉन्च किया है – फ्रांस ने
किसने DefEXpo 2022 के लिए राजदूतों के राउंड टेबल की अध्यक्षता की है – राजनाथ सिंह ने
नाग नदी पुनरुद्धान परियोजना किस शहर के लोगों के लिए महत्वकांक्षी परियोजना है – नागपुर
प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से इसे भी जाने आप
29 अक्टूबर 2021 करंट अफेयर्स के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न Click here
प्रमुख व्यक्तियों के प्रसिद्ध उपनाम Click here
नदियों के किनारे बसे शहर Click here
बिहार सामान्य ज्ञान प्रश्न Click here
सबसे पहले पी.डी.एफ. प्राप्त कीजिए Click here
इसी तरह की बेहतरीन जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहिए और अपने प्रिय दोस्तो को भी बताये।
किसी भी विषय को विस्तृत में पढ़ने के लिए आप Menu विकल्प का चुनाव करें।
Sir very important question thanks