आज का करंट अफेयर्स सबसे महत्वपूर्ण है 3 अक्टूबर 2021 करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रश्न हम देश विदेश
की घटनाओं और उनसे सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में जानगे जो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगी।
3 अक्टूबर 2021 करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रश्न
हाल ही में किसे 2021 के लिए कलिंग रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है – विश्वभूषण हरिचद्रन को
किसे न्यूयॉर्क सीटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला – अनुपम खेर
विजय सांस्कृतिक महोत्सव कहाँ आयोजित किया गया है – कोलकात्ता में
पीएम-दक्ष पोर्टल का संबंध किस मंत्रालय से है – सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय से
अगस्त क्रांति दिवस कौन-से भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन से सम्बन्धित है – भारत छोड़ों आंदोलन से
किसने हाल ही में अपनी राज्य पोषण प्रोफाइल रिपोर्ट जारी की है –निति आयोग ने
नाबार्ड ने किस राज्य में याक पालन के लिए एक क्रेडिट योजना को मंजूरी दे दी है –अरूणाचल प्रदेश
हाल ही में कितने वैज्ञानिकों को शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार 2021 से सम्मानित करने के घोषणा की गई है – 11 वैज्ञानिक
हाल ही में भारत-चीन सेना ने किस राज्य में छटी हॉटलाइन स्थापित की है – सिक्किम
हाल ही में ISA के नए अध्यक्ष कौन बने है – सुनील कटारिया
विश्व प्रकृति दिवस कब मनाया जाता है – 3 अक्टूबर को
खादी से बना दुनिया का सबसे बड़ा राष्ट्रीय ध्वज कहाँ फहराया गया है – लेह में
किसने हंगर हॉटस्पॉट्स-अगस्त से नवंबर 2021 नाम से एक रिपोर्ट जारी की है – विश्व खाद्य कार्यक्रम
अक्सर चर्चा में रहने वाली गलवान घाटी किन दो देशों के मध्य तनाव का कारण बनती है- भारत -चीन
जलोजिकल सर्वे ऑफ इण्डिया की पहली महिला निदेशक कौन है – श्रुति बनर्जी
किलाऊआ ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है यह स्थित है –अमेरिका में
हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2021 के अनुसार भारत के सबसे अमीर व्यक्ति कौन है – मुकेश अंबानी
विश्व का एकमात्र तैरता हुआ राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है – मणिपुर में
केन्द्रीय श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने किस कंपनी के सहयोग से डिजी सक्षम लॉन्च किया है – माइक्रोसॉफ्ट
समग्र शिक्षा योजना किस कक्षा से किस कक्षा तक की स्कूली शिक्षा को कवर करती है – प्री-स्कूल से लेकर बारहवीं कक्षा तक
प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से इसे भी जाने
2 अक्टूबर 2021 करंट अफेयर्स के महत्वपू्र्ण प्रश्न Click here
पर्यावरण से सम्बन्धित महत्वपू्र्ण प्रश्न Click here
भारतीय रेलवे सामान्य ज्ञान से महत्वपूर्ण प्रश्न Click here
मैथ्स ऑनालाइन टेस्ट Click here
संयुक्त राष्ट्र संघ और उनके मुख्यालय Click here
प्रतिदिन करंट अपेयर्स का पी.डी.एफ. प्राप्त करे हमारे टेलीग्राम चैनल से टेलीग्राम का लिंक नीचे दिए हुआ है।
इसी तरह की बेहतरीन जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइड पर विजिट करते रहिए।
किसी भी विषय का विस्तृत में जानकारी के लिए आप Menu विकल्प का चुनाव करें।
Gk carrent