29 october 2021 current affairs in hindi

जानिए 29 october 2021 current affairs in hindi  के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए

बहुत ही महत्वपूर्ण है। तो आइये जानते है।

29 october 2021 current affairs in hindi

29 october 2021 current affairs in hindi
29 october 2021 current affairs in hindi

रेटिंग एजेंसी ICRA  के नए CEO किसे नियुक्त किया गया  – रामनाथ कृष्णन

फीफा कि ताजा रैंकिग में भारत कौन से स्थान पर रहा  – 106 वाँ

भारतीय मूल की अनीता आनंद को किस देश की नयी रक्षा मंत्री बन गयी है  – कनाडा 

अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस  महासंघ की विश्व रैंकिंग में कौन सा खिलाड़ी शीर्ष पर पहुँच गया है  – पायस जैन

राइटिंग फॉर माई लाइफ किनकी पुस्तक है  – रसकिन बॉन्ड की 

भारत में मिजोरम में शहरी  यातायात  में सुधार के लिए किसके साथ ऋण समझौते  पर हस्ताक्षर किये  –  ADB

द ओरिजिन स्टोरी ऑफ इंडियाज स्टेट्स पुस्तक के लेखक कौन है  – वी. एस. श्रीनिवासन

गूगल ने अपने डूडल से चेक केमिस्ट ओटो विक्टरले को उनकी 108 वीं जयन्ती पर सम्मानित किया, किस आविष्कार के लिए जाने जाते है  –कॉन्टैक्ट लैस

किस राज्य सरकार ने मेरा घर मेरे  नाम योजना को लॉच किया है  – पंजाब

किस देश की सरकार ने 14 देशों से जुड़ी अपनी जमीनी सीमा को लेकर कुछ नियम निर्धारित किया है  – चीन 

पंजाब नेशनल बैंक का नया कार्यकारी निदेशक निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है  – कल्याण कुमार

भारतीय सेना प्रत्येक वर्ष किस दिन को इन्फेंट्री दिवस के रूप में आयोजित करती है  – 27 अक्टूबर को

वर्ल्ड जस्टिस प्रोजेक्ट के रूल ऑफ लॉ इंडेक्स 2021 में भारत कौन से स्थान पर है  – 79 वाँ स्थान

पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आईएसआई का नया प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है  – लेफ्टिनेट जनरल नदीम अहमद अंजुम

हाल ही में अयोध्या मे सरयू के तट पर राम कथा पार्क का जीर्णोद्धार किया गया, साथ ही इसका नाम बदलकर किया कर दिया गया है  – क्वीन हे ह्रांग -ओके मेमोरियल पार्क

राष्ट्रीय वंदे मातरम किस प्रसिद्ध उपन्यास का अंश है  – आनंदमठ

सखारोव प्राइज फॉर फ्रीडम ऑफ थॉट्स किस संसद का शीर्ष सम्मान है  – यूरोपीय संसद

हाल ही में किसके द्वारा कमला हैरिसःफेनोमेनल वुमन नामक एक नई पुस्तक लिखी गई है  – चिदानंद राजघट्टा

हाल ही में सुर्खियों में रहा सुलावेसी द्वीप किस देश में स्थित है  – अमेरिका

अमृत  महोतस्व  पॉइकास्ट का शुभारंभ किसने किया  – जी. किशन रेड्डी

 

इन्हें भी जाने 

 28 अक्टूबर 2021 करंट अफेयर्स  Click here

रेलवे द्वारा पूछे गये जी.के. जी.एस. के प्रश्न    Click here

Reasoning Online Test  Click here

RRB Priovious Years Old GK. Click here

error: Content is protected !!