दोस्तो आज हम 29 सितम्बर 2021 करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे जानगे जो आने वाली सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण
है। आइये जानते है कि प्रतियोगी आज का करंट अफेयर्स से महत्वपूर्ण प्रश्न
29 सितम्बर 2021 करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रश्न

किस राज्य की मीठा खीरे को भौगोलिक संकेतक (GI) का दर्जा मिला है – नागालैंड
29 सितम्बर को विश्व भर में कौन सा दिवस मनाय जाता है – विश्व ह्रदय दिवस
हाल ही में रूसी ग्रांड प्रिक्स 2021 किसने जीता है – लुईस हैमिल्टन ने
टी-20 क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कौन बन गये है – विराट कोहली
विश्व फार्मासिस्ट दिवस कब मनाया जाता है –25 सितंबर को
किसने राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के 34 वें महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है -लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह
शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार 2021 कितने लोगों को देने की घोषणा की गई है –11
हाल ही में पहला राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया है –नई दिल्ली में
किसे प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिाय (PTI) का अध्यक्ष चुना गया है – अवीक सरकार को
हाल ही में सिंधु विश्वविद्यालय कहाँ पर खोलने की घोषणा की गई है – लेह (लद्दाख में)
भारत की पहली अण्डर वाटर मेट्रो कहाँ आरम्भ हुई – कोलकाता में
प्रत्येक वर्ष विश्व पर्यटन दिवस कब मनाया जाता है – 27 सितम्बर को
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76 वें सत्र की अध्यक्षता किसके द्वरा किया गया है – अब्दुल्ला शाहिद
संयुक्त राष्ट्र महासभा की पहली भारतीय महिला महानिदेशक कौन है – विजयालक्ष्मी
पर्वतधारा योजना किस राज्य से सम्बन्धित है – हिमाचल प्रदेश
हाल ही में चर्चा में रहा फास्टर सिस्टम किससे संबंधित है – सर्वोच्च न्यायालय से
किस राज्य में भारत की पहली ई-लोक अदालत शुरू की गई है – छत्तीसगढ़ में
सर्वोच्च न्यायालय को रिट जारी करने का अधिकार संविधान के किस अनुच्छेद मे है – अनुच्छेद 32 में
इजरायल के नए प्रधानमंत्री कौन बने है – नेफ्टाली बेनेट
हाल ही में चर्चा में रहा अर्जुन Mk-1A क्या है – युद्धक टैंक
पुरुष हॉकी जुनियर विश्व कप 2021 की मेजबानी कौन-से राज्य करेगा – ओडिशा
भारत का हॉकी का सबसे बड़ा स्टेडियम कहाँ बनाया जा रहा है – ओडिशा में
27 सितम्बर को किसने अपना 23 वाँ जन्मदिन मनाया है – गुगल ने
आकाश मिसाइल के एक नए संस्करण का सफल परीक्षण कहाँ किया गया – चांदीपुर में
किस समाज सुधारक और शिक्षाविद की 201 वीं जयंती मनाई गई (26 सितम्बर2021) को – ईश्वर चन्द्र विद्यासगार की
प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से इसे भी पढ़े
28 सितम्बर 2021 करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रश्न Click here
मध्यकालीन इतिहास वनलाइनर टॉप प्रश्न भाग -2 Click here
आर्य समाज से महत्वपूर्ण प्रश्न Click here
सामान्य हिन्दी प्रैक्टिस सेट -06 Click here
शास्त्रिय संगीत के घराने एवं शैलिया Click here
इसी तरह की बेहतरीन जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइड पर विजिट करते रहिए यहाँ आप सभी विषय का विस्तृत
जानकारी ले और सभी विषय का टेस्ट सीरिज भी दिजिए।
प्रतिदिन करंट अफेयर्स का पी.डी.एफ. प्राप्त करे हमारे टेलीग्राम चैनल से । टेलीग्राम का लिंक नीचे दिया गया है।
All information please send me