दोस्तो आज के इस अध्याय में हम 28 अगस्त 2021 करंट अफेयर्स के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में जानेगे। जो प्रतियोगी परीक्षोओं के
लिए महत्वपूर्ण है।
28 अगस्त 2021 करंट अफेयर्स

भारतीय रिजर्ब बैंक के नया कार्यकारी निदेशक किसे नियुक्त किया गया है – अजय कुमार को
टोक्यो पैरा ओलंपिक में भारत के नये ध्वजवाहक कौन बने है – टेकचंद
दुनिया का सबसे बड़े और सबसे ऊंचे ऑब्जरवेशन व्हील का नाम क्या होगा – येन दुबई
भारत ने सभी अफगान नागरिकों के लिए कौन सा वीजा मान्य किया है – ई-वीजा
किस भारतीय कलाकार को फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े पुरस्कार दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने की घोषणा हुई है – रजनीकांत
हाल ही में भारत और किस देश के सेनाओं के बीच संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास काजिंग-21 होगा – कजाकिस्तान
किस देश ने वर्ष 2021 में सबसे अधिक संख्या में भारतीय छात्रों का वीजा जारी किया – अमेरिका
वैश्विक विनिर्माण जोखिम सूचकांक में भारत किस स्थान पर रहा – दूसरे
हाल ही में राइट टू हेल्थ बिल लाने वाला देश का पहला राज्य कौन बना है – राजस्थान
किस देश ने मल्टी लॉन्च रॉकेट सिस्टम फतह -1 लॉन्च किया है – पाकिस्तान ने
किसके द्वरा आइकॉनिक वीक समारोह की शुरूआत की गई – अनुराग ठाकुर
विश्व एथलेटिक्स U20 चैपियनशिप में किस ने लॉन्ग जंप में रजत पदक जीता है – शैली सिंह
हाल ही में इन्फोसिंस कंपनी कितने अरब डॉलर का बाजार पूँजीकरण स्तर को छूने वाली देश की चौथी कंपनी बनी –
100 अरब
चीन देश में राष्ट्रीय पाठ्यक्रम में किसके विचार शामिल और पढ़ने को अनिवार्य किया – शी जिगपिग
टोक्यों पैरालंपिक खेलों का पहला स्वर्ण पदक आस्ट्रेलिया की पीज ग्रेको ने किस खेल में जीता है – साइकिलिस्ट
हाल ही में जर्मनी में भारत का नया राजदूत किसे नियुक्त किया गया है – हरीश पर्वथानेनी
हाल ही न्यूयॉर्क की पहली महिला गवर्नर कौन बनी है – कैथी होचुल
किस देश ने तीन साल की उम्र के बच्चों के लिए एंडीबॉडी परीक्षण शुरू किया है – इजरायल
हाल ही में किस प्रख्यात तबला वादक का निधन हो गया है –पंडित शुभंकर
परिक्षा की दृष्टि से इसे भी जाने
27 अगस्त 2021 करंट अफेयर्स Click here
भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण 200 प्रश्न Click here
सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -20 Click here
कम्प्यूटर के महत्वपूर्ण वनलाइनर प्रश्न Click here
भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन से महत्वपूर्ण संगठन एवं संस्थाएँ Click here
सामान्य हिन्दी प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here
सबसे पहले पी.डी.एफ प्राप्त करें हमारे टेलीग्राम चैनल से