नमस्कार दोस्तो जनिए 28 अक्टूबर 2021 करंट अफेयर्स के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही
महत्वपूर्ण है।
28 अक्टूबर 2021 करंट अफेयर्स

किस फिल्म को 94 वें अकादमी ऑस्कर पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया – कूझंगल
हाल ही में लॉन्च पुस्तक हिटलर एंड इंडिया के लेखक कौन है – वैभव पुरंदरे
किस आईआईटी संस्थान ने क्यांटम टेक्नोलॉजीज पर एक उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना की है – IIT दिल्ली
राइटिंग फॉर माई लाइफ किसके द्वारा लिखी गई है – रूशन ब्रान्ड
किस शहर में भारत की पहली राज्य-वन्यजीव डीएनए परीक्षण विश्लेषण प्रयोगशाल का उद्धाटन किया गया – नागपुर
दुबई ने किस राज्य के शहरों की विकास परियोजनाओं के लिए समझौता किया – जम्मू कश्मीर
कौन सा देश समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने वाला पश्चिमी यूरोप के अंतिम देशों में से एक बन गया है – स्विट्जरलैंड
हाल ही में जारी रिपोर्ट के मुताबिक, किस वर्ष तक अमेरिका में कोयले के ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को प्लास्टिक पीछे छोड़ देगा – 2030
67 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के दौरान किस बेस्ट एक्टर अवार्ड से सम्मानित किया गया है – मनोज बाजपेयी
किस व्हाइट हाउस के स्टाफ सेक्रेटरी के रूप में नियुक्त किया गया – नीरा टंडन
किस ने टेक्सास में आयोजित US ग्रांड प्रिक्स 2021 जीती है – मैक्स वेरस्टैपेन
हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने बच्चों के बीच होम्योपैथिक दवा वितरण का शुभारम्भ किया है – केरल
हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय कलाकार दिवस कब मनाया गया है – 25 अक्टूबर को
वैश्विक खाद्य सुरक्षा सूचकांक 2021 में भारत देश कौन से स्थान पर रहा है – 71 वें स्थान
हाल ही में किस राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों में कक्षा 12 तक के सभी छात्रों के लिये मुफ्त शिक्षा की घोषणा की है – हरियाणा
भारत का कौन सा राज्य पुरूष जूनियर हॉकी विश्वकप की मेजबानी करेगा – ओडिशा
हाल ही में किस शहर में पुलिस ने साथ साथ अब और भी पास पहल की शुरूआत की है – हैदराबाद
हाल ही में किस राज्य ने सस्टेनेबल ट्रांसपोर्ट सिस्टम अवार्ड जीता है – केरल
उत्तर प्रदेश सरकार ने फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर क्या रखने का निर्णय लिया है – अयोध्या कैंट स्टेशन
कौन सी दो नई टीम है जो 2022 में इंडियन प्रीमियर लींग का हिस्सा होंगी – अहमदाबाद और लखनऊ
राष्ट्रीय अंतर-धार्मिक सम्मेलन अक्टूबर 2021 में कहाँ आयोजित हुआ था – नागपुर
हाल ही में मीनू मुमताज का निधन हुआ है वे कौन थी – अभिनेत्री
इसे भी जाने आप
27 अक्टूबर 2021 करंट अफेयर्स Click here
Only Railway Privious Years Question Click here
बिहार सामान्य ज्ञान Click here
SSC. GK GS Privious Years Quesition Click here
पी.डी.एफ. प्राप्त कीजिए – Click here