27 September 2021 Current Affairs in Hindi

मेरे प्रिय दोस्तो आज 27 September 2021 Current Affairs in Hindi से महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में जानगे जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं

के लिए अति महत्वपूर्ण होगा।  आइये हम सब पढ़ते है 27 September 2021 Current Affairs in Hindi

27 September 2021 Current Affairs in Hindi

27 September 2021 Current Affairs in Hindi
27 September 2021 Current Affairs in Hindi

अंतर्राष्ट्रीय स्टार्ट-अप हम रैकिंग 2021 में भारत का कौन सा शहर 23 वें स्थान पर रहा है – बैगलूरू

27 सितम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है – विश्व पर्यटन दिवस

हाल ही में आमागढ़ फोर्ट राष्ट्रीय समाचार-पत्रों में रहा है। यह किस शहर में स्थित है  – राजस्थान

किसने प्रतिष्ठित विल आइजनर कॉमिक इंडस्ट्री अवॉर्ड जीता है  – आनंद राधाकृष्णन 

हाल ही में किस देश ने सभी क्रिप्टोकरेंसी के लेनदेन को अवैध घोषित कर दिया है  – चीन ने

नासा-इसरो सिंथेटिक एपर्चर रडार उपग्रह कब लॉन्च किया जाएगा – वर्ष 2023 में

दुनिया का सबसे ऊंचे इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन कहाँ किया गया – हिमाचल प्रदेश में

हाल ही में जानी -मानी शख्सियत मान कौर का निधन हो गया वह थी  – एथलीट

सीमा सड़क संगठन द्वारा किस राज्य केंद्र शासित प्रदेश में दुनिया की सबसे ऊँची सड़क बनाई गई है  –लद्दाख

प्रतिवर्ष हिरोशिमा दिवस कब मनाया जाता है  – 6 अगस्त को 

द बैटल ऑफ रेजांग ला पुस्तक किसके द्वारा लिखा गया है  – कुलप्रीत यादव

समग्र शिक्षा योजना किस कक्षा से किस कक्षा तक की स्कूली शिक्षा को कवर करती है  – प्री-स्कूलसे लेकर बारहवीं कक्षा तक

किस राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश ने एक महीने का अभियान-पानी माह (जल माह) शुरू किया है  – लद्दाख

किस राज्य सरकार ने घर-घर स्वास्थ्य सेवा योजना मक्कलाई थेडी मारुथुवम शुरू की है  – तमिलनाडु

पीएम-दक्ष पोर्टल का संबंध किस मंत्रालय से है  –सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय से 

सुडोकू के गॉडफादर, जिनका हाल ही में निधन हो गया है  – माकी काजी

कांग्रेसनल गोल्ड मेजर किस देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है  – अमेरिका

प्रतिवर्ष राष्ट्रीय खेल दिवस कब मनाया जाता है  –29 अगस्त को 

स्वीप कार्यक्रम का संबंध किससे है  – भारतीय निर्वाचन आयोग से 

कौन-सा देश जीवाश्म मुक्त स्टील का निर्माण करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है  – स्वीडन

प्रतिवर्ष मद्रास दिवस कब मनाया जाता है – 22 अगस्त को

नारायणकोटि मंदिर, जिसे हाल ही में धरोहर गोद ले परियोजना में शामिल किया गया है, किस राज्य में स्थित है  -उत्तराखंड में

 

परीक्षा कि दृष्टि से इसे जाने आप

25 सितम्बर 2021 करंट अफेयर्स Click here

Only Indian Railway GK/GS Top Question Click here

भारतीय अर्थव्यवस्था से महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -01  Click here

सामान्य gk/gs से महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -17 Click here

भारत का भूगोल ऑनलाइन मॉक टेस्ट भाग -6 Click here

किसी भी विषय की विस्तृत जानकारी के लिए आप Menu विकल्प का चुनाव करें और वहाँ से विषय का चयन करें।

इसी तरह की बेहतरीन जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइड पर विजिट करते रहिए और अपने प्रिय दोस्तो को भी बताये 

प्रतिदिन करंट अफेयर्स का पी.डी.एफ. हमारे टेलीग्राम चैनल से प्राप्त करें टेलीग्राम का लिंक नीचे दिया हुआ है।

 

error: Content is protected !!