आइये दोस्तो आज हम 27 अगस्त 2021 करंट अफेयर्स से सम्बन्धित महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के बारे में अध्ययन करेगे जो प्रतियोगी
परिक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण होगा। Daily Current Affairs 27 Aug 2021
27 अगस्त 2021 करंट अफेयर्स

हाल ही में भारत के सबसे ऊंचे हर्बल पार्क का उद्घाटन किस राज्य में किया गया – उत्तराखंड में
हाल ही में किसे मणिपुर के राज्यपाल नियुक्त किया गया है – ला गणेशन
किस सर्च इंजन ने भारत में अपनी समाचार वेबसाइटों को बंद कर दिया है – याहू को
केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) ने बैंकिंग और वित्तीय धोखाधड़ी सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में फिर से किसे
नियुक्त किया गया – टीएम भसीन
वैश्विक विनिर्माण जोखिम सूचकांक में भारत का कौन सा स्थान है – 2
27 अगस्त को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है – वर्ल्ड रॉक पेपर सीजर्स डे
हाल ही मे किसे CISF की अतिरिक्त महानिदेशक नियुक्त किया गया है – सुश्री मीना सिंह
किस राज्य ने हाल ही में वांचुवा महोत्सव 2021 मनाया है – असम ने
सहकारिता मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है – अभय कुमार सिंह को
हाल ही में लॉन्च की गई पुस्तक एड्रेस बुकः ए पब्लिशिंग मेमॉयर इन द टाइम ऑफ कोविड के लेखक कौन है – रितु मेनन
केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री कौन है – जितेंद्र सिंह
एक्सिस बैंक के सीईओ (CEO) कौन है – अभिताभ चौधरी
अफगानिस्तान मे भारत द्वारा लोगों को एयरलिफ्ट करने के अभियान को यह नाम दिया गया है – ऑपरेशन देवी शक्ति
वह देश जिसने तीन साल की की उम्र के बच्चों के लिए एंटीबॉडी परीक्षण शुरू किया है – इजरायल ने
बैटलफील्ड नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है – विश्राम बेडिकर
हाल ही में जर्मनी में भारत का नया राजदूत किसे नियुुक्त किया गया है – हरीश पर्वथानेनी को
मरियाप्पन क्वारंटीन में कौन भारत का ध्वजवाहक बने है – टेक चंद
भारतीय अंडर-19 के किस खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया है – मयंक रावत को
मेरा वतन मेरा चमन मुशायर किस शहर मे आयोजित होगा – दिल्ली में
यूएस ओपन क्वालीफाइंग में भारत के कितने टेनिस खिलाड़ी भाग लेंगे – चार
प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से इसे भी पढ़ें
सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -20 Click here
भारतीय संविधान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -01 Click here
महत्वपूर्ण राष्ट्रीय एवं अन्तरर्राष्ट्रीय दिवस Click here
विविध प्रैक्टिस सेट सीरज Click here
भौतिक विज्ञान Quiz इन हिन्दी Click here
डेली करंट अफेयर्स पढ़े सबसे पहले हमारे वेबसाइड पर www.magkgs.com ( 4 बजे मॉर्निग में)
डेली करंट अफेयर्स का पी.डी.एफ. आप हमारे टेलीग्राम चैनल से प्राप्त करें