26 October 2021 Current Affairs in Hindi

नमस्कार दोस्तो आइये हम सब मिलकर जानते है 26 October 2021 Current Affairs in Hindi  से सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे

में जो आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षीओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

26 October 2021 Current Affairs in Hindi

26 October 2021 Current Affairs in Hindi
26 October 2021 Current Affairs in Hindi

इंडिया  पोर्ट्स ग्लोबल लिमिटेड के नये MD कौन बने है  – आलोक मिश्रा

अंतरिक्ष में शूट होने वाली विश्व की पहली फिल्म कौन सी बनी है – The Challenge

भारत में AI स्टार्टअप्स के सपोर्ट हेतु प्रोग्राम किसने लॉन्च किया –Microsoft

भारत और किस किस देश ने मिलकर त्रि-सेवा युद्धयाभ्यास कोंकण शक्ति लॉन्च किया है  – यू.के.

हाल ही में लॉन्च पुस्तक The Origin Story of India’s States  के लेखक कौन है – वेकटराघवन सुभा श्रीनिवासनी

किस राज्य ने रोगजार बाजार 2.0 नामक पोर्टल विकसित किया – दिल्ली

संयुक्त राष्ट्र दिवस कब मनाया जाता है – 24 अक्टूबर को

द स्टार्स इन माई स्काईः दोज हू ब्राइटन माई फिल्म जर्नी पुस्तक को किसने लिखा है  – दिव्या दत्ता

किस देश के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है  – ऑस्ट्रेलिया

श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना किसने शुरू की है  – छत्तीसगढ़

किस राज्य की सरकार ने श्री धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना शुरू की है  – छत्तीसगढ़

हाल ही में किस देश ने उबरे कप 2020 का खिताब जीता –चीन

भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का 52 वाँ संस्करण किस राज्य में किया गया है  – गोवा में

वर्ल्ड जस्टिस प्रोजेक्ट के रूल ऑफ लॉ इंडेक्स 2021 में भारत किस स्थान पर है  – 79 वाँ स्थान पर (1 वाँ पर डेनमार्क)

कोविड महामारी के खिलाफ राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान कब शुरू हुआ  – 16 जनवरी को

वन्यजीव कार्य योजना को मंजूरी देने वाला देश का पहला राज्य कौन-सा बना – महाराष्ट्र

भारतीय नौसेना के कमांडर सम्मेलन 2021 के दूसरे संस्करण का आयोजन कहाँ हुआ है  – नई दिल्ली में

56 वीं राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री  चैंपियनशिप 2022 की मेजबानी कौन सा  राज्य करेगा  – नागालैंड

अक्टूबर 2021 में किस देश ने अपना पहला राष्ट्रपति चुना है  – बारबाडोस के

मोबाइल निर्माता कम्पनी रियलमी ने किसे भारत में अपना नया ब्रांड एम्बेसडर बनाया है  – K.L.  राहूल को  (क्रिकेटर)

भारत ने 21 अक्टूबर 2021 को covid-19 टीकों की कितने करोड़ खुराकें पुरी कर ली है – 100 करोड़

 

प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से इसे भी जाने

25 October 2021 Current Affairs in Hindi Click here 

भौतिक विज्ञान ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट Click here

आधुनिक इतिहास प्रैक्टिस सेट Click here

भूगोल ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट – Click here

इसी तरह की बेहतरीन जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइड पर विजिट करते रहिए ।

सबसे पहले पी.डी.एफ. प्राप्त करें – Click here

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: