आइये जानते है 26 नवम्बर 2021 करंट अफेयर्स से सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही
महत्वपूर्ण है।
26 नवम्बर 2021 करंट अफेयर्स

हाल ही में 2021 में देश का सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाना का पुरस्कार किस पुलिस थाने को मिला है – सदर बाजार थाना (दिल्ली)
FIH हॉकी पुरूष जूनियर विश्व कप 2021 टूर्नामेट कहाँ पर आयोजित किया गया है – ओडिशा के राजधानी भुवनेश्वर
हाल ही में भारत और किस देश ने 4 साल के बाद व्यापार नीति मंच को पुनर्जीवित करने के लिए सहमत हुआ है – अमेरिका
हाल ही में सुडान के नए नये प्रधानमंत्री कौन बने है – अब्दल्ला हामडोक
2025 एशियाई युवा पैरा खेलों की मेजबानी कहाँ होगा – Tashkent
5 वे एशियाई युवा पैरा खेल 2025 का आयोजन कहाँ किया जाएगा – ताशकंद (उज्बेकिस्तान)
महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस किस दिन मनाया जाता है – 25 नवम्बर को
किस आयोग ने सतत विकास लक्ष्य SDG शहरी सूचकांक और डैशबोर्ड 2021-22 लॉन्च किया है – नीति आयोग
COP 27 संयु्क्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन 2022 की मेजबानी कौन सा देश करेगा – मिश्र
हाल ही में किसने अंतरिक्ष संगठन ने दुनिया का पहला ग्रह रक्षा मिशन डार्ट लॉन्च किया है – नासाने
हाल ही में किस राज्य के मंत्रिमंडल ने नई खेल नीति को मंजूरी दी है – उत्तराखंड
भारतीय स्टेट बैंक ने वित्त वर्ष 2022 के लिए भारत की GDP कितना रहने का अनुमान लगाया है – 9.3% से 9.6 % तक
पुरुष टी 20 क्रिकेट में अपने पूरे ओवरों में शू्न्य रन देने वाले पहले गेदबाज कौन बने है – अक्षय कर्णवार
IPF स्मार्ट पुलिसिंग इंडेक्स 2021 में कौन सा राज्य सबसे ऊपर है – आंध्र प्रदेश
हाल ही में बच्चों के लिए भारत की पहली वर्चुअल साइंस लैंब किसने लॉंच कि है – डॉ जितेन्द्र सिंह
किस देश के मौसम ब्यूरो ने एक ला नीना मौसम शुरू करने की घोषणा की है – ऑस्ट्रेलिया
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के नए सी.ई. ओ. कौन बने है – ज्योफ एलाडिंस
हाल ही में कुकिंग टू सेव योर लाइफ शीर्षक से एक नई पुस्तक किसने लिखी है – अभिजीत बनर्जी
मध्य प्रदेश सरकार ने पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर क्या रखने की घोषणा की है – टंट्या मामा
इसे भी जाने
25 नवम्बर 2021 करंट अफेयर्स PDF Click here
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष की सूची Click here
प्रतिशत ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट Click here
विश्व के इतिहास से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न Click here
किसी भी विषय को विस्तृत में पढ़ने के लिए आप Menu विकल्प का चुनाव करें।
प्रतिदिन करेंट अफेयर्स का पी.डी.एफ. प्राप्त करें हमारे टेलीग्राम से टेलीग्राम का लिंक नीचे दिया गया है।