मेरे प्रिय दोस्तो आज हम 25 october 2021 current affairs in hindi से सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में अध्ययन करेगे
जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण होगा। तो आइये हम सब मिलकर जानते है 25 अक्टूबर 2021 करंट अफेयर्स
25 october 2021 current affairs in hindi

हाल ही मे किस देश ने नया शिक्षा कानून पारित किया है – चीन ने
किस देश ने हाल ही में अपना स्वदेशी अंतरिक्ष रॉकेट नूरी लांच किया है – दक्षिण कोरिया
सुर्खियों में रहा देवरीगढ़ वन्यजीव अभ्यारण्य किस राज्य में स्थित है – ओडिशा
किस देश ने हाइपरसोनिक मिसाइल प्रौद्योगिक का सफल परीक्षण किया है – अमेरिका ने
हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने किसी देश के लिए विशेष ट्रस्ट फंड की स्थापना की है – अफगानिस्तान ने
जारी वैश्विक सुरक्षा सूचकांक 2021 में भारत कौन से स्थान पर रहा है – 71वाँ
2021 को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने किस देश को 2022 शीतकालीन ओलंपिक से निलंबित कर दिया है – उत्तर कोरिया
किसने हाल ही में सर सैयद अहमद खानः कारण, धर्म और राष्ट्र नामक एक नई पुस्तक लिखी है – शैफी किदवई ने
भारत में रूसी फिल्म महोत्सव का ब्रांड एम्बेसडर किसे डायरेक्टर को नियुक्त किया गया है – इम्तियाज अली को
किस देश ने हाल ही में गणतंत्र बनाने से पहले डेम सैंड्रा मेसन को अपना पहला राष्ट्रपति चुना है – बारबाडोस
वैश्विक कंपनी एडिडास में किस बॉलीवुड अभिनेत्री को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है – दीपिका पादुकोण को
हाल ही में कमला भसीन का निधन हो गया वह क्या थी – महिला अधिकार सक्रियतावादी और लेखक
2021 में दुनिया का पाँचवां सबसे बड़ा स्टॉक मार्केट कौन बन गया है – भारत
हाल ही मे सुर्खियों में रहा नामदफा टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है – अरूणाचल प्रदेश
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का 52 वाँ संस्करण किस राज्य में आयोजित किया जाएगा – गोवा
वैश्विक पेंशन सूचकांक -2021 की 43 देशों की लिस्ट में भारत का कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है – 40
किसने निवेश सलाहकारों से डिजिटल सोने का लेन-देन करने को कहा है – SEBI
किस राज्य को जुडिमा राइस वाइन को GI टैग प्रदान किया गया है – असम
हाल ही में कौन सा भारतीय वायु सेना का विमान मध्य प्रदेश में भिंड जिले में दुर्घटनागस्त हो गया – मिराज 2000
भारत का 61 वाँ सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी पार्क केन्द्र कहाँ से खुला – कोहिमा (नागालैंड)
भारत की पहली महिला उत्खनन इंजीनियर कौन बनी है – शिवानी मीणा
किस राज्य सरकार ने इलेक्ट्रोनिक पार्क स्थापित करने की घोषणा की है – उत्तर प्रदेश
किसकी नई किताब 400 डेज का ट्रेलर जारी किया गया – चेतन भगत
किस राज्य के मुख्यमंत्री ने अगर लकड़ी नीति 2021 का अनावरण किया – त्रिपुरा
अवश्य पढ़े आप
25 october 2021 current affairs in hindi Click here
पर्यावरण से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न Click here
कृषि एवं पशुपालन से महत्वपूर्ण प्रश्न Click here
जीव विज्ञान से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न Click here
P.D.F. प्राप्त कीजिए Click here
किसी भी विषय को विस्तृत में पढ़ने के लिए आप Menu विकल्प का चुनाव कीजिए ।