आइये जानते है 23 नवम्बर 2021 करंट अफेयर्स से महत्वपूर्ण प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु महत्वपूर्ण
23 नवम्बर 2021 करंट अफेयर्स से महत्वपूर्ण प्रश्न

हाल ही में किस देश ने गोओफेन-1103 नामक एक नया उपग्रह लॉन्च किया है – चीन ने
हाल ही में F1 कतर ग्रैंड प्रिक्स 2021 का खिताब किसने जीता है – लुईस हैमिल्टन ने
कौन सा देश दो दशकों के बाद 2025 चैंपियंस ट्रॉफी, एक ICC प्रमुख टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा – पाकिस्तान
किस राज्य की सरकार ने बच्चों के लिए राज्य बाल नीति 2021 लॉन्च किया है – तमिलनाडू ने
इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2022 कहाँ खेला जाएगा – भारत में
हाल ही में जारी IPF स्मार्ट पुलिसिंग इंडेक्स 2021 में कौन सा राज्य शीर्ष पर रहा है – आंध्र प्रदेश
शीतकालीन ओलंपिक 2022 के लिए कश्मीर के किस अल्पाइन स्कीडर ने क्वालीफाई कर लिया है – आरिफ खान ने
लाल बहादूर शास्त्री राष्ट्रीय पुरस्कार 2021 किसने जीता है – डॉ. रणदीप गुलेरिया ने
28 वें सम्मेलन (COP28) 2023 की मेजबानी कौन सा देश करेगा – UAE
फीफा विश्व का का आयोजन 2022 में किस देश में आयोजित किया जाएगा – कतर (Qatar)
केंद्र सरकार ने हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल कितने साल के लिए बढ़ा दिया गया है – एक साल
हाल ही में प्रतिष्ठित लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2021 किसे मिलेगा – प्रकाश पादुकोण को
हाल ही में किस देश के खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है – दक्षिण अफ्रीका
किस देश ने हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल जिरकोन का सफल परीक्षण किया है – रूस ने
हाल ही में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय वायु सेना को किस राज्य में पहला हल्का लड़ाकू हेलीकॉप्टर सौंपा है – उत्तर प्रदेश
भारत का सर्वश्रेष्ठ समुद्री राज्य कौन सा बन गया है – आंध्र प्रदेश
15-24 नवंबर के बीच भारतीय सेना और किस देश की सेना की संयुक्त साइकिल रैली आयोजित की जा रही है –बांग्लादेश
भारतीय स्टेट बैंक ने भारत में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए किस फुटबॉल क्लब के साथ समझौता किया है – जमशेदपुर फुटबॉल क्लब
कौन सा देश पहली बार ICC अंडर 19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप के 14 वें संस्करण की मेजबानी करेगा – West Indies
किस शहर के खगोलविदों ने एक दुर्लभ वर्ग के आठ तारे खोजे है, जो सूर्य से भी अधिक गर्म है – पुणे (Pune)
इसे भी जानेे आप सभी
22 नवम्बर 2021 करंट अफेयर्स से महत्वपूर्ण प्रश्न Click here
सभी अन्तर्राष्ट्रीय दिवस सूची Click here
लघुत्तम समापवर्तक एवं महत्वम समापर्तक क्वीज Click here
1 से 395 अनुच्छेद पढ़े Click here
किसी भी विषय को विस्तृत में पढ़ने के लिए आप menu विकल्प का चुनाव करें।