मेरे प्रिय दोस्तों आज हम 22 September 2021 Current Affairs In Hindi से सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में जानेगे जो प्रतियोगी
परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगा। आइये जानते है 22 सितम्बर 2021 करंट अफेयर्स से महत्वपूर्ण प्रश्न
22 September 2021 Current Affairs In Hindi

हाल ही में शतरंज में 70 वें ग्रैंडमास्टर कौन बने है – राजा ऋत्विक
राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक 2021 में पहला स्थान है – गुजरात , गोआ, जम्मू कश्मीर
हाल ही में 73 वाँ प्राइमटाइम एमी अवार्ड समारोह का आयोजन कहाँ किया गया – लॉस एंजिलिस में
भारत का पहली बार वैश्विक बौद्ध सम्मेलन का आयोजित कहाँ किया जा रहा है – नालंदा में
भारतीय मूल की किस महिला NASA का कार्यवाहक प्रमुख नियुक्त किया गया है – भव्या लाल को
टोक्यो ओलिपिक के समापन के दौरान टोक्यों द्वारा Flame of Hope किसे सौंपा गया – पेरिस में
73वाँ शहीद दिवस, 2021 मनाया गया – 30 जनवरी को महात्मा गाँधी की स्मृति में
चर्चित रिपोर्ट ईज ऑफ डूइंग बिजनेस किसके द्वारा जारी किया जाता है – विश्व बैंक द्वारा
डूरंड कप का 130 वाँ संस्करण कहाँ शुरू किया गया – कोलकाता में
अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस, 2021 का विषय है – संग्रहालय का भविष्यः पुनर्प्राप्त और पुनर्कल्पना
भावानि पटेल किस खेल से सम्बन्धित है – टेबल टेनिस से
स्पेनिश ग्रैड प्रिक्स, 2021 किसने जीता है – लुईस हैमिल्टन ने
दुनिया के सबसे अधिक ऊँचाई वाले मूवी थियेटर का उद्धाघटन किस राज्य में हुआ – लद्दाख में
किसे मणिपुर के राज्यपाल नियुक्त किया गया है – ला गणेशन को
मैगी ओ फारेल की किस पुस्तक ने नेशनल बुक क्रिटिक्स सर्कल पुरस्कार जीता है – हेमनेट
ईरान के पहले उपराष्ट्रपति के रूप में किसे नामित किया गया है – मोहम्मद मोखबेर को
कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसे चुना गया है – बसवराज बोम्मई को
भारत-फिनलैंड वर्चुअल समिट में फिनलैंड की ओर से किसने भाग लिया – सना मारिन
हाल ही में एशियन स्नुकर चैपियनशिप 2021 किसने जीता है – पंकज आडवाणी ने
अल्पाइन पौधे के एक नई प्रजाति की खोज किस राज्य में की गई है – अरुणाचल प्रदेश
किस खेल से सम्बन्धित खिलाड़ी आर. विनय कुमार ने संन्यास की घोषणा की है – क्रिकेट
वियर एन पे नामक कॉन्टेक्ट लेस पेमेंट डिवाइस लॉन्च किया है – एक्सिस बैंक ने
दुनिया का पहला प्लैटिपस अभयारण्य कहाँ स्थापित किये जाने की घोषणा की गई है – ऑस्ट्रेलिया में
भारतीय सिविल लेखा दिवस, 2021 कौन-सा संस्करण था – 45 वाँ
11 वें राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव का आोयजन कहाँ हुआ – पश्चिम बंगाल में
किस देश ने UAE की मंजूरी से अबुधाबी में दूतावास खोला है – इजराइल ने
पराबैगनी किरणों से मेट्रो कोच सैनिटाइजेशन सेवा की शुरुआत किया है –लखनऊ मेट्रो ने
इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली में कौन सा अभियान शुरू किया गया है – स्विच दिल्ली अभियान
हर घर पानी, हर घर सफाई मिशन की शुरूआत किस राज्य ने किया है – पंजाब ने
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस सुधार को लागू करने वाला 8वाँ राज्य है – केरल
आयुष मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार किसे सौंपा गया है – किरेन रिजीजू को
अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति बनी है – कमला हैरिस
संयुक्त राज्य अमेरिका ने किस वर्ष तक चंन्द्रमा पर पहला परमाणु रिएक्टर स्थापित करने की योजना तैयार की है –
2026
प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से इसे भी पढ़े
21 सितम्बर 2021 करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रश्न Click here
भौतिक विज्ञान ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट भाग -03 Click here
GK/GS के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -15 Click here
भारतीय संविधान के कुछ महत्वपूर्ण अनुच्छेद Click here
भारत के प्रसिद्ध राज्यों के प्रमुख लोकनृत्य Click here
किसी भी विषय को विस्तृत मे पढ़ने के लिए आप हमारे वेबसाइड पर विजिट करते रहिए और अपने दोस्तों को भी बताये आप Menu
विकल्प का चुनाव करे ।