जानिए 21 october 2021 current affairs in hindi से सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही
महत्वपूर्ण है। तो आइये जानते है 21 अक्टूबर 2021 करंट अफेयर्स से महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में
21 october 2021 current affairs in hindi

हर्मनी इंडिया अवार्ड 2021 से किसे सम्मानित किया गया है – वीर मुंशी को
हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया गया है – राहूल द्रविड़ को
हाल ही में खबरों में रहे प्रज्ञानानंद किस खेल से जुडे है – शतरंज से
कैम्ब्रियन पेट्रोल एक्सरसाइज में भारतीय सेना ने कौन सा मेडल जीता है – गोल्ड मेडर
केन्द्र सरकार ने अंडमान के माउंट हैरियट का नाम बदलकर क्या रखा – माउंट मणिपुर
हाल ही में श्रीलंका ने भारत से ऋण के रूप में कितने मिलियन डॉलर की माँग की है – 500
किस राज्य का किन्नौर जिला 100% टीकाकरण करने वाला देश का पहला जिला बन गया है – हिमाचल प्रदेश
हाल ही में खबरों में रही सेला सुरंग भारत के किस राज्य में स्थित है – अरूणचाल प्रदेश
किस राज्य के मिडोली केला को जीआई टैग प्रदान किया गया – गोवा
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने किस देश में भूदान ग्रोवा पट्टिका का अनावरण किया है – इजराइल
नासा ने किस ग्रह के ट्रोजन क्षुद्रग्रहों का अध्ययन करने के लिए पहला अंतरिक्ष यान लूसी लॉंच किया है – वृहस्तपति
संयुक्त राष्ट्र जैव विविधता शिखर सम्मेलन किस देश में आयोजित किया गया – चीन
हाल ही में खबरों में रहा तवांग गदेन नायग्याल ल्हात्से (तवांग मठ) किस देश में स्थति है – भारत में
किस भारतीय प्रयोजना ने ईको ऑस्कर अवार्ड जीता है – ताकाचार इनोवेशन
मध्य प्रदेश राज्य के हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश कौन बने – विजय कुमार मिलमंथ
राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम किस मंत्रालय के अन्तर्गत आता है – विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
राष्ट्रपति तटरक्षक पदक किस सशस्त्र बल को प्रदान किया जाता है – तटरक्षक बल
हाल ही में किस राज्य सरकार ने मेरा घर मेरा नाम योजना शुरू किया है – पंजाब सरकार ने
किस देश ने 6 महीने के मिशन पर अंतरिक्ष यात्री दल को लांच किया – चीन
राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में किसने शपथ ली है – अमित रस्तोगी
राष्ट्रीय फॉरेसिक विज्ञान विश्वविद्यालय की आधारशिला कहाँ रखी गई – गोवा
हाल ही में अमिताभ चौधरी किस बैंक की फिर से सीईओ बनाए गए है – एक्सिस बैंक के
इन्हें भी जाने
20 october 2021 current affairs in hindi Click here
विश्व के प्रमुख फसले और उत्पादन देश Click here
मूल विधि प्रैक्टिस सेट भाग -02 Click here
कृषि एवं पशुपालन से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न Click here
संविधान प्रैक्टिस सेट Click here
किसी भी विषय को विस्तृत में पढ़ने के लिए आप menu विकल्प का चुनाव करें।
प्रतिदिन करंट अफेयर्स का पी.डी.एफ. प्राप्त करें हमारे टेलीग्राम चैनल से