21 November 2021 Current Affairs in Hindi

आइये जानते है 21 November 2021 Current Affairs in Hindi से सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न जा आने वाले सभी प्रतियोगी

परीक्षीओं के लिए महत्वपूर्ण।

21 November 2021 Current Affairs in Hindi

21 November 2021 Current Affairs in Hindi
21 November 2021 Current Affairs in Hindi

पब्लिक अफेयर्स सूचकांक 2021 में बड़े राज्यं की श्रेणी में कौन सा राज्य शीर्ष पर रहा है  – केरल

किसे बैडमिटन वर्ल्ड फेडरेशन काउंसिल द्वारा 2021 के प्रतिष्ठित लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए चुना गया है  – प्रकाश पादुकोण

हाल ही में किस देश ने इन्फ्लेटेबल मिसाइल डिटेक्शन सिस्टम का परीक्षण किया है  – इजराइल ने

केंद्रीय जॉच ब्यूरो (CBI) में नए संयुक्त निदेशक कौन बने है  – नवल बजाज

किसे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2021 में इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर पुरस्कार से नवाजा गया – हेमा मालिनी और प्रसून जोशी को

हमारे भारत की ज्योति सुरेखा वेन्नम ने एशियन आर्चरी चैंपियनशिप में कौन-सा पदक जीती है  –स्वर्ण पदक

हाल ही में जारी ग्लोबल ड्रग पॉलिसी इंडेक्स 2021 में भारत का कौन से स्थान रहा है  – 18 वाँ

किस संस्थान ने स्वावलंबन चैलेंज फंड लॉन्च किया है  – सिडबी

किसने हाल ही में श्रीमद्रामायणम पुस्तक का विमोचन किया है  –एम. वेकैया नायडू ने

हाल ही में भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन किस राज्य में हुआ  – गोवा में

उत्तर प्रदेश के  किस शहर में एक हॉट एयर बैलून कार्यक्रम  का आयोजन किया जा रहा है – वाराणसी

दुनिया का सबसे हल्का एवं स्वदेशी हेलीकॉप्टर भारतीय वायुसेना को किसके द्वारा सौंपा गया है  – नरेंद्र मोदी

हाल ही में एक पुस्तक लाल सालमः एक उपन्यास किसके द्वरा लिखा गया पहला उपन्यास है  – स्मृति ईरानी

किसे संयुक्त राष्ट्र का स्थानीय समन्वयक नियुक्त किया गया है  – शॉम्बी शार्प

हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक ने भारत में फुटबॉल को बढ़ावा देने  और समर्थन करने के लिए किसके साथ समझौता किया है  – जमशेदपुर फुटबॉल क्लब के साथ

UBS  ने वित्त वर्ष 2022  के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है – 9.5%

हाल ही में किस राज्य में पहले वायु प्रदूषण रोधी टावर का उद्घाटन किया गया है  – उत्तर प्रदेश

2022 में पहली बार कौन-सा देश आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्वकप की मेजबानी करेगा – वेस्टइंडीज

किस देश के द्वरा भारत को S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की सप्लाई शुरू कर दिया गया है  – रूस

 

इन्हें भी जाने 

20 November 2021 Current Affairs in Hindi Click here

1 से 395 अनुच्छेद पढ़े   Click here

भारत के प्रमुख त्योहार और मेले    Click here

पुल्लिंग और स्त्रीलिंग लिस्ट   Click here

किसी भी विषय को विस्तृत में पढ़ने के लिए आप menu  विकल्प का चुनाव करें

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: