दोस्त आज हम 21 August 2021 Current Affairs In Hindi से महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में जानगे जो आने वाले परीक्षाओं में पूछे
जाएगे। 21 अगस्त 2021 करंट अफेयर्स
आप इसे एक बार अच्छे से पढ़े।
21 August 2021 Current Affairs In Hindi

उत्तर प्रदेश सरकार ने सहारनपुर स्टेट यूनिवर्सिटी का नाम बदलकर क्या रखा है – माँ शाकंभरी विश्वविद्यालय
वनडे क्रिकेट में 6 हजार रन बनाने वाले भारत के 10 वें खिलाड़ी कौन बने है – शिखर धवन
यूनाइटेड किंगडम के सिल्वरस्टोन सर्किट में आयोजित ब्रिटिश ग्रांड प्रिक्स, 2021 किसने जीता है – लुईस हैमिल्टन ने
किस भारतीय नेता को अमेरिकी कांग्रेस का स्वर्ण पदक दिया गया – महात्मा गाँधी को
वर्ष 2021 में भारत में ई-कॉमर्स में कितने प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है – 25%
किस राज्य ने एक ब्लॉक, एक उत्पाद योजना शुरू करने को घोषणा की है – हरियाणा
किस राज्य ने इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी योजना-2021 का अनावरण किया है – कर्नाटक
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 81 पारियों में 14 शतक लगाने वाला दुनिया का पहला खिलाड़ी बन गया है – बाबर आजम
किस भारतीय –अमेरिकी ने विंबलडन जूनियर पुरुष चैंपियनशिप का खिताब जीता है – समीर बनर्जी ने
भारतीय रेलवे के मानचित्र में किस राज्य को शामिल किया गया है – मणिपुर को
भारत में महिला एशियाई कप 2022 का आयोजन कहाँ किया जाएगा –मुंबई और पुणे
नाथूराम गोडसेः द टू स्टोरी ऑफ गाँधी ज एसौसिन नामक पुस्तक के लेखक कौन है – धवल कुलकर्णी
आशीर्वाद योजना की शुरूआत किस राज्य ने की है – ओडिशा
हाल ही में किस देश में ज्वालामुखी के विस्फोट से एक नया द्वीप बना – जापान
भारत के आधिकारक ओलंपिक थीम सोंग लक्ष्य तेरा सामने है के गायक कौन है – मोहित चौहान
एनीमिया मुक्त भारत इंडेक्स 2020-21 मे शीर्ष राज्य कौन- सा है – मध्य प्रदेश
फेसबुक ने किस भारत में शिकायत अधिकारी नियुक्त किया है – स्पूर्ति प्रिया
किस देश ने दो बच्चों की नीति को बदलकर तीन बच्चे पैदा करने की अनुमति दी है – चीन ने
अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस, 2021 की थीम क्या है – हमारे समाधान प्रकृति में है
एशियन क्रिकेट कॉउंसिल ने 2021 एशिया कप को स्थागित करने हुए कब कराने की घोषणा की है – साल 2023 में
किस राज्य ने सभी को स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करने के लिए स्मार्ट हेल्थ कार्ड लॉन्च किया है – ओडिशा
एमवे इंडिया के ब्रांड एंबेसडर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है – मीराबाई चानू
विश्व फोटोग्राफी दिवस किस दिन मनाया जाता है – 19 अगस्त को
परीक्षा की दृष्टि से इसे भी पढ़े ↓
20 August 2021 Current Affairs In Hindi Click here
फिल्म जगत से 100 प्रश्न Click here
सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न Click here
विश्व के प्रमुख जनजातियाँ Click here
भारतीय संविधान के अति महत्वपूर्ण अनुच्छेद Click here
भारत के प्रमुख पर्यटन स्थान Click here
UPSSSC PET TEST 2021 Click here
डेली करंट अफेयर्स का पी.डी.एफ प्राप्त करें आप सबसे पहले हमारे टेलीग्राम चैनल पर नीचे दिये गए लिंक से जुड़े आप
Www magkgs.com