जाने इस अध्याय में 21 सितम्बर 2021 करंट अफेयर्स के प्रश्न उत्तर जो आने वाली सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण होगा।
आइये जानते है।
21 सितम्बर 2021 करंट अफेयर्स के प्रश्न उत्तर

विश्व आल्जाइमर दिवस , अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति दिवस कब मनाया जाता है – 21 सितम्बर को
अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस 2021 की थीम क्या है – The Music Of Words
इसे भी जाने – विश्व के प्रमुख देशों की राजधानी और उनके मुद्रा Click here
कौन सा राज्य सभी नागरिकों को मुफ्त बीमा सुविधा प्रदान करने वाला पहला राज्य बना है – राजस्थान
राधेश्याम खेमका का निधन हो, गया वे क्या थे – अध्यक्ष, गीता प्रेस
UPI (Unified Payments Interface) पर एक बिलियन ट्रांजेक्शन पार करने वाली पहली कंपनी है – फोन पे
दुर्लभ रोगों के लिए राष्ट्रीय नीति, 2021 को मंजूरी दी है – डॉ. हर्षवर्धन ने
खेलों इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन किया गया – श्रीनगर में
सबसे बड़ा मुफ्त व्यापार समझौता RCEP लागू करने वाला पहला देश कौन बना है – सिंगापुर
Note – रेलवे के विगत परीक्षाओं में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न Click here
स्वेज नहर में कौन-से जहाज के फंसने के कारण यातायात अवरूद्ध हो गया – एवर गिवन
भारत के किस देश के साथ बूस्ट कोऑपरेशन हेतु 5 समझौता किया है – बांग्लादेश
महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया गया है – खजुराहो में (मध्य प्रदेश)
आनंदमः द सेंटर फॉर हैप्पीनेंस का उद्घाटन जम्मू में किसने किया – रमेश पोखरियाल निशंक ने
लव जिहाद बिल पास करने वाला भारत का तीसरा राज्य बना है – गुजरात
क्या आप जानते है- भारत में तुर्कों का आक्रमण कैसे हुआ – Click here
विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स, 2021 में भारत का स्थान क्या है – 140 वें
किस देश के प्रधानमंत्री, जोसेफ जूटे ने देश मे अशांति की स्थिति के बाद इस्तीफा दे दिया है – हैती
पोषण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए समार्पित आहार क्रांति मिशन की शुरुआत किस मंत्रालय ने की है – स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याणा
चांडलर गुड गवर्नमेंट इंडेक्स 2021 में 104 देशों में से भारत को किस स्थान पर रखा गया है – 49वाँ
78 वें वेनिस अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए गोल्डन लायन पुरस्कार किसे दिया जाएगा – रॉबर्टो बेनिगनी
किस संस्था ने हेलीकॉप्टरों के लिए सिंगल-क्रिस्टल ब्लेड तकनीक विकसित की है – DRDO ने
अरबी ओरेशन-आर्ट एंड फंक्शन पुस्तक के लेखक कौन है – डॉ. ताहेरा कुतुबुद्दीन
नासा के 14 वे प्रशासक के रूप में किसने शपथ ग्रहण की है – बिल नेल्सन ने
ये भी जाने – संविधान ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here
प्रीमियर लीग चैंपियन, 2020-21 का खिताब किसने जीता है – मैनचेस्टर सिटी (तीसरी बार)
सुप्रीम कोट के द्वारा ऑक्सीजन आपूर्ति में सुधार लाने के लिए गठित राष्ट्रीय कार्यबल में कितने सदस्य हैं –12
अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस, 2021 की थीम क्या है – परिवार और नई प्रौद्योगिकी
अटलांटिक को पार करने वाला दुनिया का पहला मानव रहित पोत है – Mayflower 400
भारतीय मूल के किस इम्यूनोलोजिस्ट वैज्ञानिक को राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी के लिए चुना गया है – शंकर घोष
स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के कार्यान्वयन में कौन-सा राज्य प्रथम स्थान पर है – झारखण्ड
सीमोर्ग नामक एक नए सुपर कम्प्यूटर का अनावरण किस देश ने किया है – ईरान
एशियन क्रिकेट कॉउसिल ने 2021 एशिया कप को स्थागित करते हुए कब कराने की घोषणा की है – साल 2023 में
आप को पता है – मध्यकालीन भारत का इतिहास प्रैक्टिस सेट सीरिज भाग -02 Click here
प्रतिदिन करंट अफेयर्स का पी.डी.एफ. प्राप्त करे हमारे टेलीग्राम चैनल से लिंक नीचे है।
इसी तरह की और भी बेहतरीन जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइड पर विजिट करते रहिए।