नमस्कार दोस्तों आइये जानते है 20 January 2023 Current Affairs in Hindi से बनने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न के
बारे में जो आने वाले प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगे । दोस्तों आप सभी जानते है कि करंट अफेयर्स
से हर एक प्रतियोगी परीक्षा में अवश्य प्रश्न पूछे जाते है तो आइये जानते है ।
20 January 2023 Current Affairs in Hindi
प्रश्न 01- हाल ही में केन्द्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने किस शहर में खेल विज्ञान केंद्र का शुभारंभ किया ।
उत्तर – उड्डपी में
प्रश्न 02- हाल ही में किस देश में बाढ़ के कारण 46हजार लोग पलायन के लिए मजबूर हो गये ।
उत्तर – फिलीपींस
प्रश्न 03- हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रबंधन और संसाधन राज्य के उप सचिव के रूप में किसे नामित किया है।
उत्तर – रिचर्ड आर. वर्मा को
प्रश्न 04- किस सोशल स्टॉक एक्सचेंज स्थापित करने के लिए भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड से सैद्धान्तिक मंजूरी मिली है ।
उत्तर – नेशनल स्टॉक एक्सचेंज
प्रश्न 05-हाल ही में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारत का पहला ग्रीन स्टील ब्रांड कल्याणी फेरेस्टा कहाँ लॉन्च किया ।
उत्तर – नई दिल्ली से
प्रश्न 06- हाल ही में 2022 में सामाजिक उपलब्धि के लिए रविन्द्र नाथ टैगोर साहित्यिक पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ।
उत्तर – एस.के. रॉय
प्रश्न 07- हाल ही में जी 20 कार्य समूह का सचिवालय के रूप में किसे चुना गया ।
उत्तर – भारतीय विज्ञान संस्थान बेगलुरू
प्रश्न 08- हाल ही में किस देश ने शेन वार्न के नाम पर मेंस टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार का नाम बदला जाएगा ।
उत्तर – ऑस्ट्रेलिया
प्रश्न 09- हाल ही में किस राज्य में नीम के पेडो की पत्तियाँ डाइबैक रोग से प्रभावित पाई गई ।
उत्तर – तेलंगाना
प्रश्न 10-भारत के किस राज्य ने पहली नीलगिरी तहर परियोजना शुरू किया ।
उत्तर – तमिलनाडु
प्रश्न 11-हाल ही में भारतीय सेना द्वारा किस शहर में सैनिकों के लिए पहली बार 3डी प्रिटेड घर सौपें ।
उत्तर – अहमदाबाद में
प्रश्न 12-हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय जल और स्वस्छता संस्थान का उद्धाटन किस राज्य में किया गया ।
उत्तर -पश्चिम बंगाल
प्रश्न 13-हाल ही में किसे गौरी अम्मा पुरस्कार प्रदान किया गया ।
उत्तर – डॉ. एलीडा ग्वेरा
प्रश्न 14-भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो सेवा किस शहर में शुरू की गई ।
उत्तर – कोलकाता में
प्रश्न 15-जनवरी 2023 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में निम्न में से किन देशों को गैर स्थाई सदस्य के रूप में 2 साल का कार्यकाल शुरू किया ।
उत्तर – स्विट्जरलैँड
और भी जाने आप | क्लिक करें |
Polity Quiz for All Exams | Click here |
जाने 2023 में पैसे कमाने का तरीका – क्लिक करें