हम इस अध्याय में जानगे के 2 दिसम्बर 2021 करंट अफेयर्स से सबसे टॉप करंट अफेयर्स के प्रश्न जो आने वाले सभी प्रतियोगी
परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
2 दिसम्बर 2021 करंट अफेयर्स
पर्यावरण एवं जलवायु संरक्षण से सम्बन्धित कॉप-26 (COP -26) संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन कहाँ आयोजित हो रहा है – ग्लासगो (स्कॉटलैण्ड)
किस पहली फिल्म की शूटिंग पृथ्वी की कक्षा में स्थित अन्तर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर अक्टूबर 2021 में की गई – द चैलेंज
किस महिला क्रिकेटर ने सबसे कम आयु 16 वर्ष में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अक्टूबर 2021 में शतक बनाकर रिकॉर्ड स्थापित किया – एमी हंटन
किस देश की फिल्म रिंग वाइंडिंग ने IFFI में गोल्डन पीकॉक अवार्ड जीता है – जापान
ट्विटर के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी किसे नियुक्त किया गया है – पराग अग्रवाल
भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड के टी -20 क्रिकेट के इंडियन प्रीमियर लीग के 14 सत्र में किस टीम ने विजय प्राप्त की है – चेन्नई सुपरकिंग्स
हाल ही में भारतीय पर्वतारोहण फांउडेशन की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनी है – हर्षवंती बिष्टा
किस मशहूर फुटबॉलर ने रिकॉर्ड सातवीं बार सर्वश्रेष्ठ फुठबॉलर का वैलर डि ओर अवार्ड जीत लिया है – लियोनल मेसी (अर्जेटीना)
सार्वजनिक क्षेत्र की यात्री विमान सेवा कम्पनी एयर इण्डिया की बिक्री हेतु आमंत्रित बोलियों में किस की बोली सरकार ने स्वीकार की है – टाटा औद्योगिक समूह
किस राज्य ने ओमिक्रॉन कोरोना वायरस के चलते विदेशी नागरिकों की राज्य में एंट्री पर बैन लगा दिया है – सिक्किम
हाल ही में चेक गणराज्य देश के नये प्रधानमंत्री नियुक्त हुए है – पेट्र फियाला
हाल ही में किस राज्य ने स्ट्रीट प्रोजेक्ट योजना शुरू करने जा रहा है – केरल
वेस्टर्न नेवल के कमांडिंग इन चीफ के पद पर किसे नियुक्त किया गया है – वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादूर सिंह को
अरुणाचल प्रदेश सरकार ने किस फिल्म अभिनेता को राज्य का नया ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया गया है – संजय दत्त को
हाल ही में भारत श्रीलंका और किस देश ने पहली बार कोलम्बो सुरक्षा सम्मेलन आयोजित किया है – मालदीव
इसे भी जाने
1 दिसम्बर 2021 करंट अफेयर्स Click here
तरंग से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न Click here
राज्यपाल से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न Click here
भारतीय निर्वाचन आयोग क्वीज Click here
किसी भी विषय को विस्तृत में पढ़ने के लिए आप Menu विकल्प का चुनाव करें।