हॉलो दोस्तों कैसे है आप !
आज हम 2 अक्टूबर, 2021 करंट अफेयर्स यानि दैनिक समसामयिकी जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है
आईये हम सभी मिलकर जानते है। 2 अक्टूबर, 2021 करंट अफेयर्स से महत्वपूर्ण प्रश्न
2 अक्टूबर, 2021 करंट अफेयर्स

लुसी मिशन (Lucy Mission) का संबंध किस अंतरिक्ष एंजेसी से है – नासा से
2 अक्टूबर को कौन सा दिवस के रूप में मनाया जाता है – गांधी जयंती , अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस
भारत का पहला सोलर पंप आधारित संयंत्र कहाँ स्थापित किया गया – जयपुर में
कृषि अपशिष्ट से जैव -ईंटों से बनी भारत की पहली इमारत का उद्धाटन किस स्थान पर किया गया है –हैदराबाद में
हाल ही में पुलिस संग्रहालय का उद्धाघटन कहाँ किया गया है – तमिलनाडु में
प्रधानमंत्री पोषण योजना (पी.एम.) पोषण शक्ति निर्माण का संबंध किससे है – स्कूली बच्चों से
प्रधानमंत्री किसान योजना कहाँ से आरम्भ की गई थी – गोरखपुर से
किस देश ने ह्रासोंग-8 नामक हाइपरसोनिक मिसाइल का सफतापूर्वक परीक्षण किया है – उत्तर कोरिया
विश्व लोकतंत्र सूचकांक में कौन-सा देश टॉप पर है – नार्वे
भारत का पहला डगोंग संरक्षण रिजर्व किस राज्य में स्थापित करने की योजना है –तमिलनाडु
हाल ही में नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन के ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया गया है – रणवीर सिंह को
भारत की पहली महिला कार्डियोलॉजिस्ट जिनका हाल ही में निधन हो गया – डॉ. पद्मावती
आयुध निर्माण बोर्ड (OFB) का मुख्यालय कहाँ स्थित है – कोलकाता में
किस राजनीतिक नेता ने घर में नजरबंद होने का दावा किया है – जम्मू-कश्मीर (महबूबा मुफ्ती ने)
कौन सा देश टॉयलर्स के लिए COVID-19 टीकाकरण शुरू करने वाला पहला देश बन गया है –क्यूबा
सेक्युरिटी एण्ड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इण्डिया (SEBI) का मुख्यालय कहाँ स्थित है – मुम्बई में
किस राज्य ने निर्भया -एक पहल कार्यक्रम की शुरूआत की है – उत्तर प्रदेश
चिरंजीवी योजना का संबंध किस राज्य से है – राजस्थान से
पृथ्वी ग्रह के पास से गुजरने वाले 1000 वे निकट पृथ्वी क्षुद्रग्रह का नाम क्या है –2021 PJ1
कुमियो किशिदा किस देश के नए प्रधानमंत्री बने है – जापान
हाल ही में टोक्यो में आयोजित ओलंपिक कौन से क्रम के ओलंपिक थे – 32 वाँ क्रम
हाल ही में शुरू की गई एल्डन लाइन (Elder Line) किससे संबंधित है – वरिष्ठ नागरिकों से
जनजातिय संग्रहालय कहाँ स्थापित किया जाएगा – रॉची में
किस देश ने महिलाओं के बहुमत वाली यूरोप की पहली संसद को चुना है – आइसलैंड
लुईस हैमिल्टन कितने ग्रांप्री जीतने वाले पहले फॉर्मूला-वन ड्राइवर बन गए है – 100
केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किस राज्य में बुनकर सेवा और डिजाइन संसाधन केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है – हिमाचल प्रदेश
आईपीएल के एक सत्र में सबसे ज्यादा 26 विकेट लेने वाले पहले अनकैप्ड प्लेयर कौन बन गये है – हर्षल पटेल
मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी अर्जुन तेंदुलकर के चोट के कारण बाहर होने पर टीम ने किस नए खिलाड़ी को शामिल किया है –सिमरजीत सिंह को
किस मंत्रालय ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए भारत की पहली अखिल भारतीय हेल्पलाइन एल्डर लाइन शुरू की है – सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने
किस अन्तरिक्ष एजेंसी ने शक्तिशाली सैटेलाइट लैंडसैट-9 लॉच किया है – नासा (NASA)
पंजाब किंग्स के किस खिलाड़ी ने टी -20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए आईपीएल के बाकी बचे सत्र से हटने का फैसला किया है – क्रिस गेल
मेघालय में पहली महिला ने राज्य के नए मुख्य सचिव का कार्यभार संभाल लिया है उनका नाम क्या है – रेबेगा ननेसा सुचियांग
प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से इसे भी पढ़े
1 अक्टूबर 2021 करंट अफेयर्स Click here
मध्यकालीन भारतीय इतिहास प्रैक्टिस सेट 2 Click here
संविधान ऑनलाइन प्रैक्टस सेट 6 Click here
भौतिक विज्ञान ऑनलाइन प्रैक्टस सेट 3 Click here
किसी भी विषय को विस्तृत में पढ़ने के लिए आप Menu विकल्प का चुनाव करें ।
इसी तरह की बेहतरीन जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइड पर विजिट करते रहिए।
प्रतिदिन करंट अफेयर्स पढ़े सबसे पहले www.magkgs.com पर इसका पी.डी.एफ. प्रतिदिन प्राप्त करें हमारे
टेलीग्राम चैनल से
टेलीग्राम का लिंक नीचे दिए गया है।