मेरे प्रिय दोस्तो आज के इस अध्याय में हम 19 September 2021 Current Affairs in Hindi Top Question के बारे में जानगे
19 सितम्बर 2021 करंट अफेयर्स देश विदेश की समाचार और क्या हुआ और कौन सी योजना चालू की गई इसी तरह की और जानकारी के
बारे में अध्ययन करेगे। जो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण होगा।
19 September 2021 Current Affairs in Hindi Top Question

किस पोर्ट ट्रस्ट में स्वच्छता पखवाड़ा 2021 लांच किया गया है –कोचीन पोर्ट ट्रस्ट ने
समुद्री डाकू दिवस कब मनाया जाता है – 19 सितम्बर को
ऑल इंडिया चेस (शतरंज) फेडरेशन के नए अध्यक्ष नियुक्त हुए है – संजय कपूर
खिलौनों के विनिर्माण को बढ़ावा देने हेतुु टॉकाथॉन, 2021 लॉन्च किया है – रमेश पोखरियाल
केन्द्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने तटीय अनुसंधान वाहन सागर अन्वेषिका का जलावतरण किया – चेन्नई बंदरगाह पर
भारतीय रिजर्व बैंक ने किस राज्य में स्थित वसंतदादा नगरी सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है – महाराष्ट्र
किस प्रसिद्ध भारतीय फिल्म निर्माता को श्रद्धाजलि देने हेतु IFFI में उनकी फिल्मों का प्रदर्शन हुआ – सत्यजीत रे
वेलनेस थीम्ड क्रेडिट कार्ट लॉन्च किया है – यस बैंक ने
WHO कार्यकारी बोर्ड के 148 वें सत्र के अध्यक्ष बने है –डॉ. हर्षवर्धन
15वाँ भारत डिजिटल शिखर सम्मेलन, 2021 के मुख्य अतिथि थे – रविशंकर प्रसाद
अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति कौन बनी है- कमला हैरिस
नीति आयोग द्वारा जारी भारत नवाचार सूचकांक के दूसरे संस्करण में शीर्ष राज्य है – कर्नाटक
वर्ष 2021-22 के बजट के कितने स्तम्भ है – 6 स्तम्भ
उत्तरी सागर में दुनिया के पहले ऊर्जा द्वीप के निर्माण हेतु किस देश ने एक परियोजना को मंजूरी दी है – डेनमार्क
किस महिला एथलीट को असम की सरकार ने डीएसपी पद पर नियुक्त किया है – हिमा दास
नमन ओझा किस खेल से सम्बन्धित थे जिन्होंने संन्यास ले लिया है – क्रिकेट
किस देश के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है – दक्षिण अफ्रीका
दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में पहला क्रिकेट मैच हुआ था – भारत व इंग्लैंड के बीच
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, 2021 कहाँ आयोजित हुआ – कर्नाटक में
घरोकी पहचान, चेलिक नाम योजना किस राज्य ने शुरू की है – उत्तराखंड ने
किस खेल से संबंधित खिलाड़ी आर. विनय कुमार ने संन्यास की घोषणा की है – क्रिकेट
स्वदेशी रूप से विकसित स्पेक्ट्रोग्राफ कहाँ स्थापित किया गया है – नैनीताल में
इशर सिंह देओल का निधन हो गया, वे क्या थे – एथलीट
यंग ग्लोबल लीडर की विश्व आर्थिक मंच की सूची में किस भारतीय अभिनेत्री को शमिल किया गया – दीपिका पादुकोण को
दुनिया का सबसे शक्तिशाली सुपर कम्प्यूटर Fugaku किस देश का है – जापान का
इथेनॉल उत्पादन संवर्धन नीति, 2021 बनाने वाला पहला भारतीय राज्य बन गया है – बिहार
प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से इसे भी जाने आप
18 सितम्बर 2021 करंट अफेयर्स – Click here
भारतीय अर्थव्यवस्था से महत्वपूर्ण वनलाइन प्रश्न भाग -01 Click here
सामान्य हिन्दी प्रैक्टस सेट भाग-09 Click here
विटामिन और उनके रसायनिक नाम Click here
वैज्ञानिक यंत्र /उपकरण और उनके अविष्कारक Click here
किसी भी विषय को विस्तृत में जानने के लिए आप Menu विकल्प में जाये और विषय का चुनाव करें।
इसी तरह की बेहतरीन जानकारी के लिए आप विजिट करते रहिए।
प्रतिदिन करंट अफेयर्स का पी.डी.एफ. प्राप्त करे हमारे टेलीग्राम चैनल से