आइये जानते है 19 november 2021 current affairs in hindi से सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न जो आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं
के लिए महत्वपूर्ण है।
19 november 2021 current affairs in hindi

फीफा वर्ल्ड कप 2022 किस देश मे आयोजित किया जाएगा – कतर में
किस राज्य ने हाल ही में कैसर-ए-हिन्द को अपने राज्य तितली के रूप में मंजूरी दी है – आन्ध्र प्रदेश
हाल ही में किस प्रख्यात लेखिका का 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है – मन्नु भंडरी
किस राज्य ने जनसेवक योजना और जनस्पंदन एक एकीकृत लोक, शिकायत निवारण प्रणाली शुरू की है – कर्नाटक
दो वर्ष के अंतराल के बाद किस जगह कलपथि रथोत्सवम या रथ उत्सव आयोजित किया गया है – पलक्कड में
हाल ही में किस देश ने अंटार्कटिका के लिए 41 वां वैज्ञानिक अभियान शुरू किया है – भारत
दूसरा राष्ट्रीय जनजातीय नृत्य महोत्सव किस राज्य में मनाया गया है – महाराष्ट्र
भारत का पहला रूपटॉप ड्राइव-इन ओपन- एयर मूवी थियेटर किस शहर में खोला गया है – मुंबई में
अंतरर्राष्ट्रीय छात्र दिवस विश्व भर में कब मनाया जाता है – 17 नवम्बर को
हाल ही में चर्चा में रहा कमोआलेवा एक क्या है – एक क्षुद्रग्रह है
किस राज्य ने एक अनूठी शैक्षणिक योजना इल्लम थेदी कल्वी (घर पर शिक्षा) शुरू की है – तमिलनाडु
हाल ही में किस क्रिकेट टीम ने अपना पहला आईसीसी टी-20 विश्व कप जीता है –आस्ट्रेलिया
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने देश के पहले समलैंगिक जज बनने को लेकर निम्न में से किसे मंजूरी प्रदान कर दी है – सौरभ कृपाल
किस फिल्म को 52 वाँ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह 2021 में प्रदर्शित करने के लिए चुना गया है – कूझंगल
भारत के सबसे बड़े सुगंधित उद्यान किस राज्य में किया गया है – पश्चिम बंगाल में
किस राज्य सरकार ने हाल ही में परिवारों को मुफ्त आवासीय भूंखड प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री आवास भू-धिकार योजना की घोषणा की है – मध्य प्रदेश
किस के द्वारा द डिसराप्टरः हाउ विश्वनाथ प्रताप सिंह शुक इंडिया नामक पुस्तक लिखी है- देबाशीष मुखर्जी
हाल ही में किस देश ने भारत की वायु-रक्षा क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए भारत को S-400 मिसाइल प्रणाली की डिलीवरी शुरू कर दी है – रूस
किस केन्द्र शासित प्रदेश की सरकार ने पर्यावरण साथी-चैटबॉट और वेबसाइट लॉन्च किया है – दिल्ली सरकार
प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से इसे भी जाने
18 november 2021 current affairs in hindi Click here
विविध सामान्य ज्ञान क्वीज Click here
संविधान सामान्य ज्ञान क्वीज Click here
मैथ्स ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट Click here
किसी भी विषय को विस्तृत में पढ़ने के लिए आप Menu विकल्प का चुनाव करें।