19 April Current Affairs Quiz PDF in Hindi

जय हिन्द दोस्तों आज के इस अध्याय में हम 19 April Current Affairs Quiz PDF in Hindi  से बनने वाले महत्वपूर्ण

प्रश्न के बारे में अध्ययन करें जो आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है तो आइये जानते है।

19 April Current Affairs Quiz PDF in Hindi

19 April Current Affairs Quiz PDF in Hindi
19 April Current Affairs Quiz PDF in Hindi

प्रश्न – हाल ही में प्रधानमंत्री ने चौरी-चौरा घटना के कितने वर्ष पूरे होने पर स्वतंत्रता संग्राम के वीरों को श्रद्धांजलि दी ।

1.सौ वर्ष

2.पचास वर्ष

3.साठ वर्ष

4.अस्सी वर्ष

उत्तर – 1

प्रश्न – हाल ही में किस राज्य सरकार ने शिवपूरी का नाम बदलकर कुंडेश्वर रखने की घोषणा की है ।

1.बिहार

2.मध्य प्रदेश

3.तमिलनाडू

4.पंजाब

उत्तर -2

प्रश्न – हाल ही में उत्तरांखंड राज्य सरकार ने निम्न में से किस अभिनेता को राज्य का ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है ।

1.सलमान खान

2.अजय देवगन

3.टाइगर श्रॉफ

4.अक्षय कुमार

उत्तर – 4

प्रश्न – हाल ही में भारतीय विज्ञान संस्थान , बेंगलूरू ने भारत में किस नामक सबसे शक्तिशाली सुपर कंप्यूटरों में से एक को कमीशन किया है ।

1.परम प्रवेग

2.परम ज्योति

3.जलम प्रवेग

4.आगम किला

उत्तर – 2

प्रश्न – हाल ही में सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने किस भाषा के एक समाचार चैनल का लाइसेंस रद्द कर दिया है ।

1.पंजाबी

2.संस्कृत

3.मलयालम

4.उर्दू

उत्तर – 3

प्रश्न  – हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने होशंगाबाद का नाम बदलकर निम्न में से क्या करने की घोषणा की है ।

1.नर्मदापुरम

2.रामपुर

3.कृष्णापुरी

4.शंकरपुर

उत्तर -1

प्रश्न – हाल ही में ब्रूज़्ड पासपोर्टः ट्रैवलिंग द वर्ल्ड एज डिजिटल नोमैड्स नामक पुस्तक किसने लिखी है।

1.नवदीप सिंह

2.सावी और विद

3.आकाश कंसल

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 2

प्रश्न – हाल ही में भारत और किस देश के बीच नई दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र से संबंधित मुद्दों पर द्वीपक्षीय परामर्श वार्ता हुयी है ।

1.ऑस्ट्रेलिया

2.चीन

3.रूस

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 3

Daily GK GS Question Answer PDF

प्रश्न – भारत में जनसंख्या वृद्धि के इतिहास में कौन सा वर्ष महाविभाजन का वर्ष कहलाता है ।

उत्तर – वर्ष 1921

प्रश्न – जिस अक्षांश पर वार्षिक तापान्तर, न्यूनतम होता है, वह है ।

उत्तर – भूमध्य रेखा

प्रश्न – कैरिबयन सागर में उत्पन्न होने वाली तूफान को क्या कहते है ।

उत्तर – हरीकेन

प्रश्न – 1857 के संदर्भ में किसने कहा कि , ब्रिटिश शासन को उखाड़ फेंकने के लिए भारतीय जनता की क्रांति है ।

उत्तर – कार्ल मार्क्स ने

प्रश्न – किसे 1857 के विद्रोह की सबसे कमजोर कड़ी के रूप में देखा जाता है ।

उत्तर – बहादुरशाह जफर को 

प्रश्न – वह कौन सा सेनापति था, जिसकी 1857 के विद्रोह के दबाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

उत्तर – कैम्पबेल का 

प्रश्न – किसको भारत का महान वृद्ध व्यक्ति के नाम से जाना जाता है।

उत्तर – दादाभाई नौरोजी को 

प्रश्न – प्रथम भारतीय कौन था, जो ब्रिटिश संसद के लिए निर्वाचित हुआ ।

उत्तर – दादाभाई नौरोजी 

प्रश्न – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के तीन बार अध्यक्ष कौन बने थे ।

उत्तर – दादा भाई नौरोजी

प्रश्न – किस ब्रिटिश वायसराय ने 1880 के दशक के प्रारंभ में विदेशी शासन के विरूद्ध भारतीय असंतोष को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी ।

उत्तर – लॉर्ड लिटन ने

19 April Current Affairs Quiz PDF in Hindi Click here
19 April Current Affairs Quiz PDF in Hindi Click here
SSC MTS GK Mock test Quiz Free  Click here
Polity MCQ for All Exams  Click here
error: Content is protected !!