आइये जानते है 1857 की क्रान्ति Notes /1857 का विद्रोह/ 1857 से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न इस अध्याय से भी प्रतियोगी परीक्षाओं
में प्रश्न अवश्य पूछे जाते है और आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
1857 की क्रान्ति Notes

वर्ष 1857 के विद्रोह में किसने सबसे पहले अपना बलिदान दिया – मंगल पाण्डे ने
1857 के विद्रोह में कानपुर में सैनिकों का नेतृत्व किसने किया था – तात्या टोप ने
रानी लक्ष्मीबाई का मूल नाम क्या था – मणिकार्णिका
1857 के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था – लॉर्ड केनिंग था
भारत के शिक्षित मध्यम वर्ग ने – 1857 की क्रान्ति में तटस्थ रहे
1857 के विद्रोह के ठीक बाद बंगाल में सन्यासी विद्रोह, संथाल विद्रोह, नील उपद्रव तथा पावना उपद्रव में से विप्लव हुआ- नील विद्रोह का
नील कृषकों की दुर्दशा पर लिखी गई पुस्तक” नील दर्पण” के लेखक थे- दीनबंधु मित्र
‘वंदे मातरम’ गीत लिखा है- बंकिमचंद्र चटर्जी ने
आनंदमठ उपन्यास की कथावस्तु आधारित है- सन्यासी विद्रोह पर
वह विद्रोह जिसका उल्लेख बंकिमचंद्र चटर्जी ने अपने उपन्यास आनंद मठ में करके प्रसिद्ध किया- सन्यासी विद्रोह
मुंगेर के बरहीयाताल विरोध का उद्देश्य था- बकास्त भूमि की वापसी की मांग
19वी शताब्दी के दौरान होने वाले” वहाबी आंदोलन” का मुख्य केंद्र था- पटना
कूका आंदोलन के संगठित किया- गुरु राम सिंह ने
1857 में अंग्रेजी साम्राज्य के विरुद्ध पंजाब में किसने सशस्त्र विद्रोह किया – नामधारी सिखों ने
बिहार में 1857 की क्रांति के नेता कुँवर सिंह का देहांत कब हुआ था – 9 मई 1857 में
अंग्रेजी भारतीय सेना में चर्बीवाले कारतूसों से चलने वाली एनफील्ड राइफल कब शामिल की गई – जनवरी, 1857 में
कौन सा आयोग 1857 का विद्रोह दमन के बाद भारतीय फौज के नवसंगठन से सम्बन्धित है – पील आयोग
1857 के विद्रोह को किस उर्दु कवि ने देखा था – मिर्जा गालिब ने
कौन 1857 के विद्रोह में अंग्रेजों का सबसे कट्टर दुश्मन था – मौलवी अहमदुल्ला शाह
जगदीशपुर के राजा थे – कुँवर सिंह
1857 के विद्रोह का नेतृत्व बिहार में किसने किया था – कुँवर सिंह ने
वर्ष 1857 के विद्रोह के सन्दर्भ में किसे उसके मित्र ने धोखा दिया तथा जिस अंग्रेजों द्वारा बन्दी बनाकर मार दिया गया – तात्या टोपे को
1857 की क्रान्ति के समय ब्रिटेन का प्रधानमन्त्री कौन था – लॉर्ड पामर्स्टन
1857 के विद्रोह के दौरान दिल्ली में विद्रोह का सैन्य नेतृत्व किसने किया – बख्त खाँ ने
सर्वप्रथम किसने 1857 के विद्रोह के तुरन्त बाद इसे एक राष्ट्रीय विद्रोह की संज्ञा दी – बैंजामिन डिजरायली ने
किस महत्वपूर्ण घटना के बाद गवर्नर जनरल का पद समाप्त कर वायसराय का पद बनाया गया -1857 ई. का ऐतिहासिक विद्रोह
किस घटना के बाद भारत का शासन ईस्ट इंडिया कम्पनी के हाथों से निकलकर ब्रिटिश सम्राट के हाथों में आ गया – 1857 की क्रान्ति में
मंगल पाण्डे, जिसने अकेले 1857 ई. में विद्रोह का सूत्रपात किया, सम्बन्धित थे – 34 वीं नेटिव इंफैट्री से
बेगम हजरत महल ने 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किस शहर से किया था – लखनऊ से
1857 का विद्रोह मुख्यतः किस कारण से असफल रहा – किसी सामान्य योजना और केन्द्रीय संगठन की कमी से
किसन 1857 के विद्रोह को एक षडयंत्र की संज्ञा दी थी – जेम्स आउट्रम व डब्ल्यू टेलर ने
1857 के विद्रोह की असफलता के बाद बहादुरशाह-।। को कहाँ निर्वासित कर दिया गया – रंगून में
1857 की क्रांति का प्रतिक क्या निश्चित किया गया था – कमल एवं चपाती
महारानी विक्टोरिया ने भारतीय प्रशासन को ब्रिटिश ताज के नियंत्रण में लेने की घोषणा कब की थी – 1 नवम्बर, 1858 को
गुडकारी विद्रोह 1844 का केन्द्र था – कोल्हापुर
आजादी की पहली लड़ाई 1857 में किसने भाग नहीं लिया था – भगत सिंह ने
भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का मुख्य तात्कालिक कारण क्या था – अंग्रेजों का धर्म में हस्तक्षेप का संदेह
1857 में भारत में हुए विद्रोह के एक नेता तात्या टोपे का मूल नाम क्या था – रामचन्द्र पाण्डुरंग
1857 में भारत का गवर्नर जनरल कौन था – लॉर्ड कैनिंग
अंग्रेजी भारतीय सेना में चर्बी वाले कारतूसों से चलने वाली एनफील्ड राइफल कब शामिल की गई – दिसम्बर 1856 में
भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन का सरकारी इतिहासकार कौन था – एम.एन. सेन
मंगल पाण्डे कहाँ के विप्ल्व से जुडे है – बैरकपुर से
1857 की क्रान्ति सर्वप्रथम कहाँ से प्रारम्भ हुई – मेरठ से
1857 के संघर्ष में भाग लेने वाले सिपाहियों की सर्वाधिक संख्या थी – अवध में
आधुनिक इतिहासकार जिसने 1857 के विद्रोह को स्वतंत्रता की पहली लड़ाई कहा था – वी. डी. सावरकर
मेरठ में विद्रोह आरम्भ कब हुआ था – 10 मई, 1857 को
1857 का विद्रोह कहाँ से प्रारम्भ किया गया है – मेरठ से
1857 के विद्रोह का तात्कालिक कारण क्या था – चर्बी वाले कारतूसों का प्रयोग आरम्भ करना
वह पहला भारतीय सिपाही कौन था, जिसने चर्बी वाले कारतूस का प्रयोग करने से इंकार कर दिया – मंगल पाण्डे
1857 में किसने इलाहाबाद को आपातकालीन मुख्यालय बनाया था – लार्ड कैनिंग ने
कुंवर सिंह ने 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किस प्रान्त से किया था – बिहार से
1857 की क्रान्तिकारियों में से किसका वास्तविक नाम रामचन्द्र पांडुरंग था – तात्या टोपे का
1857 के विद्रहो के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था – लॉर्ड कैनिग
किस वर्ग ने 1857 के विद्रोह में भाग नहीं लिए थे – साहूकार और जमींदार ने
इसे भी जाने आप ↓
मध्यकालीन इतिहास ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट 01 Click here
प्राचीन इतिहास ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट 01 Click here
आधुनिक इतिहास ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट 01 Click here
हमारे टेलीग्राम से जुड़ने के लिए Click here
1857 की क्रान्ति Notes Click here
Thanks