18 October 2021 Current Affairs in Hindi

आज के इस अध्याय में हम 18 October 2021 Current Affairs in Hindi से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में जानगे

जो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण होगा।

18 October 2021 Current Affairs in Hindi

18 October 2021 Currrent Affairs in Hindi
18 October 2021 Currrent Affairs in Hindi

हाल ही में किस पहलवान ने विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता – अंशु मलिक

हाल ही में किस राज्य में UDAN योजना के तहत छिपी हवाई अड्ड़े का उद्घाटन किया गया है  – महाराष्ट्र

ICC का आगामी टी -20 विश्व कप का फाइनल कहाँ खेला जाएगा  – दुबई में

हाल ही में तस्करी को नियंत्रित करने के लिए भारत और किस देश ने संयुक्त गश्त करने की घोषणा की है – नेपाल

किस देश में हवा से कार्बन लेने वाला दुनिया का सबसे बड़ा प्लांट स्थापित किया गया  – आइसलैंड

दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति कौन बने है  – योगेश सिंह

अखिल भारतीय राजभाषा वैज्ञानिक एवं तकनीकी संगोष्ठी कहाँ आयोजित की गई है  – ओडिशा

हाल ही में सत्यजीत रे पुरस्कार के लिए किसे चुना गया है – बी. गोपाल

यूनेस्को (UNESCO) ने किस देश के लिए 2021 स्टेट ऑफ द एजुकेशन रिपोर्ट लॉन्च की है – भारत

विश्व गठिया दिवस कब मनाया जाता है  – 12 अक्टूबर 

हाल ही में देश के मेटर कार्यक्रम किसने शुरू किया है  – अरविंद केजरीवाल

दुनिया की पहली स्वचालित, चालक रहित ट्रेन कहाँ लॉन्च हुआ है  – जर्मनी

मेरा घर मेरे नाम योजना किसने शुरू किया है  – चरणजीत सिंह चन्नी ने

हाल ही में पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के नए सचिव कौन नियुक्त हुए है  – एम. रविचंद्रन

पूरे भारत में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूलों की एक श्रृंखला किसने शुरू की थी  – नानाजी देशमुख

अंतर्राष्ट्रीय मानक दिवस कब मनाया गया  – 14 अक्टूबर को

हाल ही में सुर्खियों में रहा शब्द इभा क्या है  – शुंभकर का नाम

भारत में पहली स्मार्टफोन आधारित ई-वोटिंग प्रणाली किसने  विकसित की है  -तेलंगाना सरकार

हाल ही में प्रधानमंत्री कार्यालय के संयुक्त सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है – मीरा मोहंती

FIFA अंडर -17 2022 महिला विश्व कप के लिए किस शुभंकर का अनावरण किया है  – इभा

12-15 अक्टूबर 2021 के बीच 25 वें मालाबार नौसेना युद्धभ्यास का दूसरा चरण कहाँ शुरू हुआ है  – बंगाल की खाड़ी में

हाल हीमें किस मलयालम और तमिल फिल्म अभिनेता और तीन बार के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता का निधन हो गया  – नेदुमुदी वेणु

 

प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से इसे भी जाने

17 October 2021 Current Affairs in Hindi Click here

पुरस्कार और सम्मान ऑनलाइन क्वीज  Click here

वैदिक एवं महाजनपद काल क्वीज Click here

राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय दिवस क्वीज  Click here

इसी तरह की बेहतरीन जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइड पर विजिट करते रहिए।

किसी भी विषय को विस्तृत में पढ़ने के लिए आप Menu  विकल्प का चुनाव करे।

प्रतिदिन करेंट अफेयर्स का पी.डी.एफ. प्राप्त करें हमारे टेलीग्राम चैनल से ।

 

error: Content is protected !!