नमस्कार दोस्त ! कैसे है आप सभी आज हम 18 August 2021 Current Affairs in Hindi से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न
के बारे में अध्ययन करेंगे।
18 August 2021 Current Affairs in Hindi

हाल ही में किसे राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है
– कमलेश कुमार को
कौन सा राज्य है जो भारत का दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है – उत्तर प्रदेश
हाल ही में वैलिस्टिक मिसाइल गज़नवी का सफल परीक्षण किसने किया है – पाकिस्तान ने
हाल ही में निवेशक शिखर सम्मेलन 2021 का आयोजन किस राज्य में हुआ है – गुजरात में
उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने स्वच्छता में सुधार के लिए कौन सा एप्प लॉच किया है – क्लीनसिटी
हाल ही में सैटेलाइट फोन वाला भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान कौन बना है – काजीरंगा (असम)
राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवक अभियान किस राज्य की सरकार ने शुरू किया है – उत्तर प्रदेश ने
भारत की पहली ड्रोन फोरेंसिक लैब किस राज्य में स्थापित की गई है – केरल में
हाल ही मे किसने भारत की पहली मवेशी जीनोमिक चिप इंडीगउ जारी की है – जितेंद्र सिंह ने
किस राज्य के मुख्यमंत्री ने चार नए जिले बनाने की घोषणा की है – छत्तीसगढ़ ने
बहादुर रक्षाकर्मियों को शौर्य चक्र पुरस्कार से किसने सम्मानित किया है – राष्ट्रपति ने
भारत सरकार ने कब तक ऊर्जा स्वतंत्र बनने का लक्ष्य निर्धारित किया है – 2047 तक
हाल ही में पी.के. अग्रवाल किस राज्य के नए पुलिस महानिर्देशक बने है – हरियाणा
किस देश के उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने खुद को देश का राष्ट्रपति घोषित किया है – अफगानिस्तान
हाल ही में किस भारतीय को संयुक्त राष्ट्र में महिला प्रवक्ता नियुक्त किया गया है – जोया अग्रवाल को
युवा विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप 2021 का आयोजन किस देश में हुआ है – पोलैंड में
ए डिफरेंट रूट टू सैक्सेज नामक पुस्तक लिखी है – रमेश नारायण ने
किस विधानसभा ने मवेशी संरक्षण विधेयक 2021 पारित किया है – असम विधानसभा ने
परीक्षा की दृष्टि से इसे भी जाने
भारत के भूगोल से 500 प्रश्न Click here
प्राचीन इतिहास प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here
संविधान प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here
कंप्यूटर प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here
डेली करंट अफेयर्स पी.डी.एफ प्राप्त करें आप मेरे टेलीग्राम चैनल से प्राप्त कर
डील करंट अफेयर्स पढ़े और सभी विषय का टेस्ट सीरिज दीजिए। MAGKGS.COM )