आज 17 अगस्त 2021 करंट अफेयर्स के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे मे जानगे। 17 Aug 2021 Current Affairs In Hindi
17 अगस्त 2021 करंट अफेयर्स

पाकिस्तान की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश कौन बनी है – आयशा मलिक
हाल ही में तालिबान ने किस देश पर अपना कब्जा कर लिया है – अफगानिस्तान
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कितने पुलिस कर्मियों को पदक से सम्मानित किया गया है – 1380
चीन ने किस वर्ष तक कार्बन न्यूट्रल होने के लक्ष्य रखा है – 2060
उत्तराखण्ड सरकार ने बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ अभियान का ब्रांड एम्बेस्डर किसे नियुक्त किया है – वंदना कटारिया को
IBSA पर्यटन मंत्रियों की बैठक का आयोजन किस देश ने किया है – भारत
15 अगस्त 2021 का स्वतंत्रता दिवस कौन सा नंबर का मनाया गया है – 75वां
हाल ही में आदि पुरम त्यौहार किस राज्य में मनाया गया है – तमिलनाडु
सैटेलाइट फोन वाला भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान कौन बना है – काजीरंगा नेशनर पार्क
किस देश ने सतह से सतह मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल गजनवी का सफल परीक्षण किया है – पाकिस्तान
केंद्र सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 2020-21 में अरबपतियो की संख्या घटकर कितनी रह गयी है – 136
हाल ही में हरियाणा राज्य के डीजीपी किसे नियुक्त किया गया है – प्रशांत कुमार अग्रवाल
हाल ही में जगजीत कौर का निधन हुआ है वह कौन थी – गायिका
13वाँ आईसीसी विश्व कप क्रिकेट, 2023 का आयोजन कहाँ प्रस्तावित है – भारत में
आगामी ओलंपिक खेल (33वाँ) 2024 कहाँ आयोजित होने वाला है –पेरिस (फ्रांस)
जी-20 स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन 2021 की अध्यक्षता किस देश ने की – इटली में
गाँधी शांति पुरस्कार 2021 किसे दिया गया – शेख मुजीब उर्र रहमान ने
किस देश ने 10 लाख रुपये का करेंसी नोट जारी किया है – वेनेजुएला
19वाँ वरूण अभ्यास, 2021 का आयोजन कहाँ हुआ – अरब सागर
द स्टार्टअप वाइफ नामक उपन्यास के लेखक है – तहमीमा अमीन
ऑस्ट्रेलियन ओपन,2021 के पुरुष एकल विजेता में से कौन है – नोवाक जोकोविच
पुलित्जर पुरस्कार, 2021 का स्पेशल साइटेशन पुरस्कार किसने जीता है – डार्नेला फ्रेजियर
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केन्द्रशासित प्रदेश कब अस्तित्व में आया –31 अक्टूबर 2019
महिला एशियाई कप, 2022 को मेजबानी कौन करेंगा – मुम्बई – पुणे
इसे भी जाने आप ↓
सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -16 Click here
UPSSSC PET 2021 प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here
सामान्य हिन्दी प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here
प्राचीन इतिहास प्रैक्टिस सेट सेट Click here
भारत का भूगोल प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here
सबसे पहले करंट अफेयर्स पढ़े 4 बजे मॉर्निग में magkgs.com पर
17 अगस्त 2021 करंट अफेयर्स PDF प्राप्त कीजिए हमारे टेलीग्राम चैनल से Click here