मेरे प्रिय दोस्तो आज 16 September 2021 Current Affairs in Hindi से महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे मे जानगे यानि हम 16 सितम्बर
2021 करंट अफेयर्स के बारे जानगे जो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण होगा।
16 September 2021 Current Affairs in Hindi

हाल ही मोरक्को के नये प्रधानमंत्री कौन बने है – अजीज अखन्नौच
यूएस ओपन 2021 पुरूष एकल का खिताब किसने जीता है -डेनियल मेदवेदेव ने
हाल ही चर्चा में रहा पारादीप पोर्ट किस राज्य में स्थित है – ओडिशा में
किस राज्य ने ओपन-एयर फर्नरी का उद्धाटन किया गया है – उत्तराखंड में
हाल ही में दुबई गोल्डन वीजा पाने वाले दुनिया के पहले गोल्फर कौन बने है – जीव मिल्खा सिंह
राष्ट्रीय इंजीनियर्स दिवस कब मनाया जाता है – 15 सितम्बर को
हाल ही में किस राज्य सरकार ने बाजार मिशन शुरू किया है – छत्तीसगढ़ ने
लेबनान के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है – नजीब मिकाती को
सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड में ओपन कास्ट खदान में काम करने वाली पहली महिला उत्खन्न इंजीनियर कौन बनी है – शिवानी मीना
पुस्तक Human Rights and Terrorism in India पुस्तक के लेखक कौन है – सुब्रमण्यम स्वामी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए किस टीम का बैटिंग कोच नियु्क्त किया है – मैथ्यू हेडन को
एक्शन फॉर नेचर के द्वारा इंटरनेशनल यंग इको हीरो अवार्ड 2021 से किसे सम्मानित किया गया है – अयन शंकटा
टाटा AIA लाइफ ने नीरज चोपड़ा को बनाया अपना –ब्रांड एंबेसडर
बुलेट्स ओवर बॉम्बेः सत्या एंड द हिंदी फिल्म गैंगस्टर नामक पुस्तक के लेखक है – उदय भाटिया
रेल मंत्रालय ने किस संगठन को प्रभावी रूप से बंद कर दिया है – IROAF
तमिल कवि सुब्रमण्यम भारती की पुण्यतिथि को तमिलनाडु में किस दिवस के रूप में घोषित किया है – महाकवि दिवस
चीन ने किस अर्थ ऑब्जवेंशन सेटेलाइट्स का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है – गाओफेन-502
हाल ही में पुर्तगाल के किस पूर्व राष्ट्रपति का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है – जॉर्ज सैम्पियो को
53 साल बाद यूएस ओपन जीनते वाली ब्रिटेन की पहली महिला खिलाड़ी जो बन गयी है – एमा रादुकानू
इसे भी जाने आप
15 सितम्बर 2021 करंट अफेयर्स Click here
जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न Click here
भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन से महत्वपूर्ण प्रश्न Click here
भौतिक राशियाँ और उनके मात्रक Click here
सामान्य हिन्दी के महत्वपूर्ण 2000 प्रश्न Click here
विश्व के सबसे बड़ा लम्बा और छोटा Click here
प्रतिदिन करंट अफेयर्स पढ़े सबसे पहले और इसका पी.डी.एफ. प्राप्त कीजिए हमारे टेलीग्राम चैनल से