16 June 2022 Current Affairs in Hindi से बनने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न जानगे जो आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए
बहुत ही महत्वपूर्ण होगा ।
16 June 2022 Current Affairs in Hindi

प्रश्न 01- चिकित्सा के लिए गांजा के उपयोग को वैधता प्रदान करने वाला पहला एशियाई देश कौन बना ।
उत्तर – थाइलैंड
प्रश्न 02- हाल ही में सिक्किम ने किस प्रजाति की तितली को राजकीय तितली का दर्जा दिया है।
उत्तर – ब्लू ड्यूक
प्रश्न 03-हाल ही में आगामी श्रीलंका दौरे के लिए भारत की महिला टीम ODI कप्तान के रूप में किसे नामित किया गया है।
उत्तर -हरमनप्रीत कौर
प्रश्न 04- IWF जूनियर विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी ।
उत्तर – हर्षदा शरद गरूड़
प्रश्न 05- हाल ही में मंगलुरु कम्बाला का आयोजन किस राज्य में किया गया है।
उत्तर – कर्नाटक
प्रश्न 06- हाल ही में ISRO ने किस ग्रह के लिए Space Brics बनाने की तकनीक विकसित की है।
उत्तर – मंगल
प्रश्न 07- किसके द्वारा 2035 तक नई पेट्रोल और डीजल करों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के पक्ष में मतदान किया गया है।
उत्तर – अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय
प्रश्न 08- हाल ही मे खाद्य सुरक्षा सूचकांक में बड़े राज्यों की श्रेणी में किस राज्य ने पहला स्थान हासिल किया है ।
उत्तर – तमिलनाडु
प्रश्न 09- एक साल में 100 अरब अमेरिकी डॉलर राजस्व पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी कौन बन गई है ।
उत्तर – रिलायंस
प्रश्न 10- निम्नलिखित में से किस केंद्रीय मंत्री ने सिंगल नोडल एजेंसी (SNA) डैशबोर्ड लॉन्च किया है ।
उत्तर -निर्मला सीतारमण
प्रश्न 11- हाल ही में 22 वें अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (IIFA) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार किसने जीता है।
उत्तर – विक्की कौशल
प्रश्न 12- हाल ही में विश्व बैंक ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए भारत के आर्थिक विकास के अनुमान को घटाकर … कर दिया है ।
उत्तर – 7.5%
प्रश्न 13- हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य के शानदार समुद्र तटों पर निगरानी रखने के लिए बीच विजिल ऐप लॉन्च किया है ।
उत्तर – गोवा
प्रश्न 14- हाल ही में किस देश ने डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए दुनिया का पहला मरम्मत का अधिकार विधेयक पारित किया है ।
उत्तर – अमेरीका
प्रश्न 15- कौन सा देश विशेष आसियान – भारत विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी करने जा रहा है ।
उत्तर – भारत
नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक कीजिए और PDF + Notes डाउनलोड कीजिए
16 June 2022 Current Affairs in Hindi | Click here |
SSC MTS & Havaldar GK Quiz + PDF | Click here |