16 June 2022 Current Affairs in Hindi

 

16 June 2022 Current Affairs in Hindi   से बनने  वाले महत्वपूर्ण प्रश्न जानगे जो आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 

बहुत ही महत्वपूर्ण होगा । 

16 June 2022 Current Affairs in Hindi

16 June 2022 Current Affairs in Hindi
16 June 2022 Current Affairs in Hindi

प्रश्न 01- चिकित्सा के लिए गांजा के उपयोग को वैधता प्रदान करने वाला पहला एशियाई देश कौन बना ।

उत्तर – थाइलैंड

प्रश्न 02- हाल ही में सिक्किम ने किस प्रजाति की तितली को राजकीय तितली का दर्जा दिया है।

उत्तर – ब्लू ड्यूक 

प्रश्न 03-हाल ही में आगामी श्रीलंका दौरे के लिए भारत की महिला टीम ODI कप्तान के रूप में किसे नामित किया गया है।

उत्तर -हरमनप्रीत कौर

प्रश्न 04- IWF  जूनियर विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी ।

उत्तर – हर्षदा शरद गरूड़

प्रश्न 05- हाल ही में मंगलुरु कम्बाला का आयोजन किस राज्य में किया गया है।

उत्तर – कर्नाटक

प्रश्न 06- हाल ही में ISRO ने किस ग्रह के लिए Space Brics बनाने की तकनीक विकसित की है।

उत्तर – मंगल

प्रश्न 07- किसके द्वारा 2035 तक नई पेट्रोल और डीजल करों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के पक्ष में मतदान किया गया है।

उत्तर – अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय

प्रश्न 08- हाल ही मे खाद्य सुरक्षा सूचकांक में बड़े राज्यों की श्रेणी में किस राज्य ने पहला स्थान हासिल किया है  । 

उत्तर – तमिलनाडु

प्रश्न 09- एक साल में 100 अरब अमेरिकी डॉलर राजस्व पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी कौन बन गई है । 

उत्तर – रिलायंस

प्रश्न 10- निम्नलिखित में से किस केंद्रीय मंत्री ने सिंगल नोडल एजेंसी (SNA) डैशबोर्ड लॉन्च किया है ।

उत्तर -निर्मला सीतारमण

प्रश्न 11- हाल ही में 22 वें अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (IIFA) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार किसने जीता है।

उत्तर – विक्की कौशल

प्रश्न 12- हाल ही में विश्व बैंक ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए भारत के आर्थिक विकास के अनुमान को घटाकर … कर दिया है ।

उत्तर – 7.5%

प्रश्न 13- हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य के शानदार समुद्र तटों पर निगरानी रखने के लिए बीच विजिल ऐप लॉन्च किया है ।

उत्तर – गोवा

प्रश्न 14- हाल ही में किस देश ने डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए दुनिया का पहला मरम्मत का अधिकार विधेयक पारित किया है ।

उत्तर – अमेरीका

प्रश्न 15- कौन सा देश विशेष आसियान – भारत विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी करने जा रहा है ।

उत्तर – भारत

नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक कीजिए और PDF + Notes  डाउनलोड कीजिए

16 June 2022 Current Affairs in Hindi Click here
SSC MTS & Havaldar GK Quiz + PDF Click here

 

error: Content is protected !!