नमस्कार दोस्तों आज के इस टॉपिक में हम 16 January 2023 Current Affairs से बनने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न के
बारे में जानगे जो आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगे ।
आप सभी जानते है कि करंट अफेयर्स से सभी प्रतियोगी परीक्षा में अवश्य प्रश्न पूछे जाते है दोस्तों आप को बता दू कि
ये सभी करंट अफेयर्स के प्रश्न चुन चुन कर लिये गये है सभी प्रतियोगी परीक्षा में आने की सम्भवना है ।
16 January 2023 Current Affairs
प्रश्न – हाल ही में सातवां सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस कब मनाया गया है – 14 जनवरी 2023 को
प्रश्न – हाल ही में मेरी प्रेस्ली का निधन हुआ वे कौन थी – गायिका थी ।
Q. केन्द्रीय श्रम मंत्री ने कहाँ हाल ही में EPFO के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्धाटन किया है – अलवर में
Q. हाल ही में अभिनव 5जी उपयोग मामलो को जमीनी स्तर पर परखने वाला भारत का पहला जिला कौन सा बना है –विदिशा
प्रश्न – हाल ही में 15 वें हॉकी विश्वकप का उद्धाटन कहाँ हुआ है –कटक में
प्रश्न – भारत का पहली अंडरवाटर मेट्रो सेवा किस शहर में शुरू की गई है – कोलकाता में
Q. हाल ही में मोदी जी द्वारा बंदे भारत एक्सप्रेस की शुरूआत न्यू जलपाईगुड़ी से कि यह किस राज्य में स्थित है – पश्चिम बंगाल में
Q. हाल ही में कौन सा देश हाइड्रोजन चलित ट्रेन शुरू करने वाला एशिया का पहला देश बना –चीन
प्रश्न -रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किस राज्य / केन्द्रशासित प्रदेश में सियोम पुल का उद्धाटन किया है -अरूणचाल प्रदेश को
प्रश्न -हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने खेलों इंडिया यूथ गेम्स 2023 के शुभंकर मशाल और गान का अनावरण किया – मध्य प्रदेश
Q. हाल ही में किसने न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कर में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता है – एसएस राजामौली
Q. भारत और पनामा के राजनायिकों के प्रशिक्षण सहयोग बढ़ाने के लिए समझौता पर हस्ताक्षर किए गए पनामा देश की मुद्रा क्या है – पनामियन बलबोआ
प्रश्न – हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की सूची में शीर्ष पर बना हुआ है – जापान
प्रश्न – हाल ही में किसके खिलाफ खेलते हुए विराट कोहली ने वनडे सीरीज में 45 शतक पूरे किए – श्रीलंका
Q. जनवरी 2023 में पृथ्वी शाह ने रणजी ट्रॉफी में किस राज्य की क्रिकेट टीम के खिलाफ तिहरा शतक लगाया है – असम
Q. किस राज्य की विधानसभा ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें केन्द्र से सेतु समुद्रम परियोजना तुरंत लागू करने का आग्रह किया गया – तमिलनाडु
SSC GD Current Affairs PDF | Click here |
Exams Study Notes PDF यहाँ से करें डाउनलोड | Click here |