आइये जानते है 16 नवम्बर 2021 करंट अफेयर्स जो आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपू्र्ण है। तो आइये
जानते है।
16 नवम्बर 2021 करंट अफेयर्स

रुस्तम-2 ड्रोन का सफल परीक्षण किसने किया है – DRDO ने
हाल ही में Indo-Thai CORPAT का कौन सा संस्करण आयोजित किया गया है – 32 वाँ
हाल ही में जूनियर पुरूष हॉकी विश्व कप 2021 की मेजबानी कौन सा भारतीय राज्य करेगा – ओडिशा
किस संगठन ने ग्रेड 3-12 के छात्रों के लिए वीर गाथा परियोजना शुरू की है – CBSE
विश्व मधुमेह दिवस 2021 कब मनाया गया है – 14 नवम्बर को
किस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने सेफ स्त्री और माई कानून नाम से दो साइबर सुरक्षा अभियान शुरू किया है – इंस्ट्रग्राम
2023 में पार्टियो के 28 वें सम्मेलन (COP28) की मेजबानी कौन सा देश करेगा – UAE
हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप 2021 के लिए किस खिलाड़ी को टीम का कप्तान बनाया गया है – विवेक सागर प्रसाद
हाल ही में ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म My 11 Circle के नए ब्रांड एम्बेसडर कौन बने है – मोहम्मद सिराज
2021 में गुटनिरपेक्ष आंदोलन की कौन सी वर्षगांठ मनाई गई है – 60 वीं
हाल ही में RBI ने किस क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता कंपनी पर नए ग्राहकों को जोड़ने के लिए तत्काल प्रभाव से लगाए गए प्रतिबंधों को हटा दिया है – डाइनर्स क्लब इंटरनेशनल लिमिटेड
हाल ही में किस राज्य की विधानसभा ने केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया है – पंजाब विधानसभा
कौन सा राज्य टिश्यू कल्चर आधारित प्रमाणीकरण की सुविधा वाला पहला राज्य बन गया है – पंजाब
हाल ही में किस राज्य के वायनाड जिले में नोरोवायरस के पहले मामले की पुष्टि हुई है – केरल
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कितने खिलाड़ीयों को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार प्रदान किया है – 12
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस शहर में देश का पहला विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन हबीबगंज रेलवे स्टेशन का उद्धाटन करेंगे – भोपाल
लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता फुमियो किशिदा हाल ही में एक बार फिर किस देश के प्रधान मंत्री बने है – जापान
भारत का कौन सा राज्य 5 जिलों में मेट्रो की सुविधा वाला देश का एकमात्र राज्य बन गया है – उत्तर प्रदेश
बर्मिघम 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में किस नए खेल को शामिल किया गया है – महिला क्रिकेट
इन्हे भी जाने
15 नवम्बर 2021 करंट अफेयर्स Click here
भौतिक विज्ञान नोट्स पी.डी.एफ. डाउनलोड Click here
सामान्य हिन्दी प्रैक्टिस सेट Click here
Reasoning Quiz Click here
किसी भी विषय को विस्तृत में पढ़ने के लिए आप Menu विकल्प का चुनाव करें।
प्रतिदिन पी.डी.एफ. प्राप्त करें हमारे टेलीग्राम से टेलीग्राम का लिंक नीचे दिये गये है।