14 September 2021 Current Affairs in Hindi

नमस्कार दोस्तो आज 14 September 2021 Current Affairs in Hindi से महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में जानगे जो प्रतियोगी परीक्षाओं

के महत्वपूर्ण होगें। आइये जानते है। 14 सितम्बर 2021 करंट अफेयर्स से बारे में

14 September 2021 Current Affairs in Hindi

14 September 2021 Current Affairs in Hindi
14 September 2021 Current Affairs in Hindi

हिन्दी दिवस कब मनाया जाता है  – 14 सितम्बर को 

Red Bull  के ड्राइवर मैक्स वेरस्टापेन ने 2021 डच ग्रां प्री जीत लिया है वह किस देस से है  – नीदरलैंड से

किस राज्य ने ग्रामीण विकास के लिए वतन प्रेम योजना शुरू किया है  – गुजरात ने

रूस के डेनियल मेदवेदेव ने फाइनल मुकाबले में किस खिलाडी को हराकर यूएस ओपन पुरूष एकल, 2021 का खिताब

अपने  नाम पर किया है  – नोवाक जोकोविच

हाल ही में भारत और किस देश के बीच सामरिक स्वच्छ ऊर्जा भागीदारी लॉच की गयी है – अमेरिका

हाल ही मे 2021 का इंटरनेशनल यंग इको-हीरो अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया – अयान शंकटा को

इंटरनेशनल रोड फेडरेशन इंडिया का अध्यक्ष किसे चुना गया है  – सतीश पारेख

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की आधारशिला कहाँ रखी गई – प्रयागराज में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कहाँ पर सरदारधाम भवन का उद्धाटन किया है  – गुजरात

हाल ही में चर्चित पुस्तक हरियाणा एनवायरनमेंट एंड  पोल्यूशन कोड नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखा गया है  –

धीरा खंडेलवाल

अटल इनोवेशन मिशन ने इसरो और किसके सहयोग से स्पेस चैलेंच शुरू किया – CBSE

कौन-सा देश ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाला सबसे छोटा देश बन गया है  – बरमूडा

किस शहर में डिजिटल जनसंख्या घड़ी का उद्धाटन किया गया है  – नई दिल्ली में

हाल ही में  केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किस शहर में अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पीटर डटन के साथ द्विपक्षीय बैठक की है – नई दिल्ली

राष्ट्रीय वन शहीद दिवस कब मनाया जाता है  – 11 सितम्बर को

किस प्रसिद्ध कार निर्माता कंपनी ने भारत में अपना कारोबार बंद कर लिया है  – फोर्ड (Ford)

 

परीक्षा की दृष्टि से इसे भी पढ़े

13 सितम्बर 2021 करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रश्न-  Click here 

प्राचीन इतिहास के महत्वपूर्ण वनलाइनर प्रश्न भाग-01  Click here

One word Substitution Part-01 Most Important –  Click here

मध्यकालीन इतिहास प्रैक्टिस सेट सीरिज – Click here

प्रतिदिन करंट अफेयर्स का पी.डी.एफ प्राप्त कीजिए हमारे टेलीग्राम चैनल से

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: