14 June 2022 Current Affairs in Hindi

इस लेख में हम 14 June 2022 Current Affairs in Hindi  से बनने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में जानेगे आप को पता ही होगा की

प्रतियोगी परीक्षाओं में अवश्य प्रश्न पूछे जाते है । तो आइये जानते है ।

14 June 2022 Current Affairs in Hindi

14 June 2022 Current Affairs in Hindi
14 June 2022 Current Affairs in Hindi

प्रश्न 01- हाल ही में दूरदर्शन समाचार के महानिदेशक का नाम बताइए, जिसे हाल ही में प्रसार भारती का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

उत्तर – मयंक कुमार अग्रवाल

प्रश्न 02-हाल ही में किसके द्वारा विश्व शासन संकेतक (WGI) जारी किए गए है।

1.विश्व बैंक

प्रश्न 03- हाल ही में किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश में खीर भवनी मेले का आयोजन किया गया है ।

उत्तर – जम्मू और कश्मीर

प्रश्न 04- हाल ही में क्रेडिट लिंक्ड सरकारी योजनाओं के लिए शुरू किए गए नए राष्ट्रीय पोर्टल का नाम क्या है।

1.जन समर्थ पोर्टल

प्रश्न 05- हाल ही में किस देश की स्पेस एजेंसी ने चंद्रमा का सबसे विस्तृत नक्शा तैयार किया है।

उत्तर – चीन

प्रश्न 06- हाल ही मे जानवरों के लिए विकसित  किए गए देश के पहले कोविड रोधी टीके का क्या नाम है ।

उत्तर – एनोकोवैक्स

प्रश्न 07- 16 जून 2022 को भारत और किस देश के बीच एक्स सम्प्रति – X संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास का आयोजन किया जा रहा है ।

उत्तर – बांग्लादेश

प्रश्न 08- आईफा अवार्ड 2022 में किस अभिनेता को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता  के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

उत्तर – विक्की कौशल

प्रश्न 09- हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा जारी चौथे राज्य खाद्य सूचकांक में शीर्ष स्थान पर कौन है ।

उत्तर – तमिलनाडु

प्रश्न 10- हाल ही में किसने पुनीत सागर अभियान का आयोजन किया है ।

उत्तर – एनसीसी

प्रश्न 11- हाल ही में खेलों इंडिया यूथ गेम्स 2021 की पहली स्वर्ण पदक विजेता कौन बनी है ।

उत्तर – काजोल सरगर

प्रश्न 12- हाल ही में भारत ने बैलिस्टक मिसाइल अग्नि 4 का सफलतापूर्वक परीक्षण कहाँ किया है ।

उत्तर – उड़ीसा

प्रश्न 13-हाल ही में किसने पहले ग्लोबल हैकथॉन हार्बिजर 2021 के परिणामों की घोषणा की है ।

उत्तर – भारतीय रिजर्व बैंक

प्रश्न 14- 100 बिलियन डॉलर वार्षिक राजस्व को पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी कौन सी है ।

उत्तर – रिलायंस

प्रश्न 16- कौन सा देश बॉन जलवायु परिवर्तन सम्मेलन 2022 की मेजबानी कर रहा है ।

उत्तर – मिश्र

प्रश्न 17- संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम और किस मंत्रालय ने क्रेडिट रणनीतिक साझेदारी के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है ।

उत्तर – कृषि  और किसान कल्याण मंत्रालय

प्रश्न 18- भारत के किस वर्ष पहला मानव अंतरिक्ष मिशन गगनयान और साथ ही पहला मानव महासागर मिशन लॉन्च  करने की घोषणा की है ।

उत्तर – 2023 में

प्रश्न 19- हाल ही में जारी क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिग 2023 में भारत का भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुू कौन से स्थान पर रहा है ।

उत्तर – 155 वें

प्रश्न 20- भारत की अंतरिक्ष एजेंसी इसरो के साथ सहयोग किया है जो इसके 3D मैप्स की गुणवत्ता में वृद्धि करेगी ।

उत्तर – मैप माई इंडिया

कुछ महत्वपूर्ण नोट्स यहाँ से प्राप्त करें 

भारतीय संविधान से महत्वपूर्ण अनुच्छेद PDF Click here
SSC MTS Quiz in HIndi 2022 Click here
Modern History Quiz for All Exams  Click here
error: Content is protected !!