14 July 2022 Current Affairs in Hindi PDF Download

14 July 2022 Current Affairs in Hindi PDF Download :  आइये जानते है 14 जुलाई 2022 करंट अफेयर्स से महत्वपूर्ण प्रश्न 

जो आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही मह्वपूर्ण है आप सभी को पता ही होगा की करंट अफेयर्स से प्रतियोगी परीक्षाओं 

में करंट अवश्य पूछे जाते है।

14 July 2022 Current Affairs in Hindi PDF Download

14 July 2022 Current Affairs in Hindi PDF Download
14 July 2022 Current Affairs in Hindi PDF Download

प्रश्न 01- भारत  में मातृ मृत्यु दर में किस राज्य ने मातृत्व में अव्वल स्थान प्राप्त किया है।

उत्तर – केरल

प्रश्न 02-हाल ही में किस राज्य में महिला विधायक सम्मेलन 2022 का आयोजन किया जाएगा।

उत्तर – केरल

प्रश्न 03-हाल ही में किस देश ने अंतरिक्ष टेलीस्कोप के साथ दुनिया के पहले रहने योग्य ग्रह की खोज की योजना बनाई है।

उत्तर – चीन

प्रश्न 04- हाल ही में कहां पर बाजरा पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है।

उत्तर -नई दिल्ली 

प्रश्न 05 -राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार 2022 में किस राज्य / केन्द्रशासित प्रदेश की प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया है ।

उत्तर – ओडिशा

प्रश्न 06- मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2022 का खिताब किसने जीता है ।

उत्तर – खुशी पटेल

प्रश्न 07- हाल ही में किस देश की पल्लवी सिंह ने दक्षिण कोरिया  में आयोजित फाइनल में मिसेज यूनिवर्स डिवाइन का खिताब जीता है ।

उत्तर – भारत

प्रश्न 08- भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में किस बैंक पर 5.72 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

उत्तर – फेडरल बैंक

प्रश्न 09- हाल ही में सर्बिया नोवाक जोकोविच ने हाल ही में कौन सा विबलड़न पुरुष खिताब और 21 वां ग्रैड स्लैम खिताब जीता है।

उत्तर – सातवाँ

प्रश्न 10- हाल ही में देश का पहला लिक्विड मिरर टेलीस्कोप कहाँ स्थापित किया गया  ।

उत्तर – नैनीताल

प्रश्न 11- हाल ही में चीन को पछाड़ने हुए वित्तीय वर्ष 2021-22 में भारत का सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर कौन बना ।

उत्तर – अमेरिका

प्रश्न 12- किस राज्य के सूक्ष्म लघु और मध्यम विभाग को राष्ट्रीय MSME  पुरस्कार 2022 में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ।

उत्तर – ओडिशा

प्रश्न 13- हाल ही में फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनी है ।

उत्तर – झूलन गोस्वामी

प्रश्न 14- हाल ही में देश की सबसे बुजुर्ग एथलीट का नाम बताएँ, जिन्होने नेशनल ओपन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में गोल्ड जीता है ।

उत्तर – रामबाई

प्रश्न 15-हाल ही में स्टॉक एक्सचेंज BSE के निदेशक मंडल ने नया चेयरमैन किसे नियुक्त किया है ।

उत्तर -एस. एस. मूंदड़ा 

नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करे और पी.डी.एफ. डाउनलोड करें

14 July 2022 Current Affairs in Hindi PDF Download Click here   /  Click here 
अग्निवीर सामान्य ज्ञान क्वीज प्रैक्ट्रिस सेट  Click here 
विविध सामान्य ज्ञान नोट्स पी.डी.एफ.  Click here 
error: Content is protected !!