आइये जानेते है 14 नवम्बर 2021 करंट अफेयर्स से सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न जो आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए
बहुत ही महत्वपूर्ण है तो आइये जानते है।
14 नवम्बर 2021 करंट अफेयर्स

टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के किस खिलाड़ी ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़कर सबसे कम परियों में 2500 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है – बाबर आजम
बाल दिवस कब मनाया जाता है – 14 नवम्बर को
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने चन्द्रमा पर अंतरिक्ष यात्रियों को भेजने के अभियान को आगे बढ़ाते है किस वर्ष तक कर दिया है – 2025
एमवे इंडिया ने निम्नमें से किस मशहूर अभिनेता को अपना नाम ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है – अमिताभ बच्चन
किस राज्य के बालाघाट के चिन्नौर चावल को जी.आई.ई. टैग मिला है -मध्यप्रदेश
हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ऑक्सीजन पार्क का उद्घाटन किया है – त्रिपुरा
किस राज्य की सरकार ने धूलके मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए L & T पर जुर्माना लगाया – दिल्ली
हाल ही में किस राज्य की विधानसभा पीठासीन अधिकारियों के 82वें सम्मेलन की मेजबानी करेगे –हिमाचल प्रदेश
भारत में पहली ड्रोन आधारित वनरोपण परियोजना शुरू की गई है –तेलगांना
हाल ही में जुबीन गर्ग को किस बैंक ने राज्य के लिए अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है – बंधन बैंक
राष्ट्रव्यापी नदी पशुपालन कार्यक्रम किस राज्य में शुरू किया गया था – उत्तर प्रदेश
किसे फुमियो किशिदा एक बार फिर किस देश के प्रधानमंत्री बन गए है – जापान के
रेल लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ पहल किस राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश में शुरू होगी – दिल्ली
हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने प्रशासन शहरों के संग और प्रशासन गांव के संग अभियान शुरू किया है – राजस्थान
नाता संकीर्तन महोत्सव किस राज्य में आयोजित किया गया है- मणिपुर में
किस केंद्र शासित प्रदेश ने आंगवाड़ी ऑन व्हील्स पहल शुरू की है – दिल्ली
किस राज्य ने मिशन बसुंधरा लॉन्च किया जिसका उद्देश्य भूमि राजस्व सेवाओं को सुव्यवस्थित करना है – असम
हाल ही में किस राज्य ने मेरा घर मेरा नाम योजना शुरू की है – पंजाब सरकार ने
हुनर हाट का आयोजन किस राज्य में किया जाएगा – उत्तर प्रदेश में
किस स्थान पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया गया है – विशाखापटनम
इसे भी जाने
13 नवम्बर 2021 करंट अफेयर्स Click here
English Quiz Part-02 Click here
रसायन विज्ञान कम्पलीट नोट्स पी.डी.एफ. डाउनलोड Click here
भारत के निर्वाचन आयोग MCQ Click here
किसी भी विषय को विस्तृत में पढ़ने के लिए आप Menu विकल्प का चुनाव करें।
प्रतिदिन पी.डी.एफ. प्राप्त करें हमारे टेलीग्राम चैनल से