आइये हम जानत है 12 August 2021 Current Affairs in Hindi से महत्वपूर्ण Daily Current Affairs 2021
12 August 2021 Current Affairs in Hindi

FIDE विश्व कप 2021 के विजेता कौन बने है – यान डुडा
किस हवाई अड्डे को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा का खिताब मिला है – हमाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट (कतर)
हाल ही में मोहम्मद मोखबर किस देश के पहले उपराष्ट्रपति बने है – ईरान
अभी हाल ही में बालाजी तांबे का निधन हो गया, वे संबंधित थे – आयुर्वेदाचार्य
शंघाई सहयोग संगठन के नये मंत्रियों की आठवीं बैठक में भारत की तरफ से कौन शमिल हुए – किरेन रिजिजू
द अर्थस्पिनर नामक पुस्तक किसने लिखी है – अनुराधा रॉय ने
हाल ही में नए वैश्विक युवा विकास सूचकांक में भारत किस स्थान पर है – 122 वाँ
भाला फेक दिवस किस दिन मनाने का फैसला किया गया – 7 अगस्त को
सेबैस्टियन फिल्म समारोह में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से किसे सम्मानित किया जाएगा – जॉनी डेप्प
हाल ही में एडीबी ने किस देश को कोरोनावायरस के टीके खरीदने के लिए 500 मिलियन डॉलर का ऋण दिया है – पाकिस्तान
नराम सुभाग सिंह को किस राज्य का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है – हिमाचल प्रदेश
हाल ही में बैंकिंग धोखाधड़ी जागरूकता अभियान के लिए आरबीआई ने किसे नियुक्त किया – नीरज चोपड़ा
अमेजन ने किस राज्य में नया पूर्ति केन्द्र शुरू करने की घोषणा की है – तेलगांना
भारतीय रिजर्व बैक ने मौद्रिक नीति अगस्त 2021 में बेंचमार्क ब्याज दर को निम्न में से कितने प्रतिशत पर रखने का निर्णय लिया है – 4 %
हाल ही में चार्चा में रहा राजा रानी मंदिर किस राज्य में स्थित है – भूवनेश्वर में
सरकार का लक्ष्य FY25 तक मछली निर्यात को कितने बढ़ाना है – 1 Trillion
रेंज प्रौद्योगिकी पर दूसरा IEEE अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन किसके द्वारा आयोजित किया गया है – DRDO द्वारा
राष्ट्रीय महिला आयोग के अध्यक्ष कौन है – रेखा शार्मा
भारत के पहले हार्ट फेल्यर बायोबैंक का उद्धघाटन किस राज्य में हुआ है – केरल
हाल ही में वन धन योजना के तहत किस राज्य ने सात राष्ट्रीय पुरस्कार जीते – नागालैंड
इसे भी जाने आप ↓
11 अगस्त 2021 करंट अफेयर्स Click here
सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -10 Click here
UPSSSC PET 2021 प्रैक्टिस सेट Click here
उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान से महत्वपूर्ण 2000 प्रश्न Click here
सबसे पहले करंट अफेयर्स पढें आप (4 बजे Morning)