आइये दोस्तो आज के इस अध्याय में हम 11 november 2021 current affairs in hindi से सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में जानगे
जो आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। तो आइये जानते है।
11 november 2021 current affairs in hindi
पब्लिक अफेयर्स सूचकांक (Public Affairs index ) 2021 में बड़े राज्यों की श्रेणी में कौन सा राज्य शीर्ष पर रहा है – केरल
किसानों को बेहतर क्वालिटी के बीज उपलब्ध करवाने के लिए उत्तम बीज पोर्टल को किस राज्य की सरकार ने लॉन्च किया है – हरियाणा
हाल ही में मशहूर मलयालम अभिनेत्री का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है – कोझिकोड शारदा की
फायर-बोल्ट के नए ब्रांड एंबेसडर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है – विराट कोहली
बुकर प्राइज 2021 से किसे सम्मानित किया गया है – डैमन गैलगाट
हाल ही में चर्चित पुस्तक द ओरिजिन स्टोरी ऑफ इंडियाज स्टेट्स किसके द्वारा लिखी गई है – वेंकटराघवन सुभा श्रीनिवासन
12 वें द्वार्षिक पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक के मुताबिक, भारत कौन से स्थान पर है – 168 वें स्थान
विद्रोहियों के हमले के बाद किस अफ्रीकी देश में आपातकाल लागू हुआ है –इथियोपिया
बैंडमिंटन टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन 2021 में पुरूष एकल का खिताब किसने जीता है – कांता सुनायामा
हाल ही में 400 T -20 विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज कौन बने है – राशिद खान
एन इकोनॉमिस्ट एट होम एंड एब्रॉडः ए पर्सनल जर्नी नामक एक नई पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है – डॉ. शंकर आचार्य
भारत और किस देश ने हाल ही में 07 और व्यापार प्रवेश और निकास द्वारा खोलने की घोषणा की है – भूटान
श्री रामायण यात्रा ट्रेन का पहला दौरा किस शहर में शुरू हुआ – नई दिल्ली
हाल ही में कौन भारत की 21 वी महिला ग्रैंड मास्टर बन गई है – दिव्या देशमुख
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने किस मंत्रालय के साथ मिलकर सिंगल विंडो फिल्मिंग मैकेनिज्म बनाया है – रेल मंत्रालय ने
कौन सा देश हरित परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए विश्व बैंक को इंडिया ग्रीन गारंटी प्रदान करने जा रहा है – यू. के.
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का अगला प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है –शील वर्धन सिंह को
हाल ही में किस केंद्रीय मंत्रालय ने Deep Dive Online Training Program शुरू किया है – इलेक्ट्रॉनिक और आईटी मंत्रालय
वांग यापिंग अंतरिक्ष में चलने वाली कौन-सी चीनी महिला अंतरिक्ष यात्री बन गई है – पहली
किसके द्वरा ग्रीन डे अहेड मार्केट लॉन्च किया गया – आर. के सिंह
हाल ही में आई.पी.एल. में किन दो नई टीमों ने हिस्सा लेने का निर्णय लिया है –अहमदाबाद और लखनऊ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्जुअल माध्यम से किस सम्मेलन को सम्बोधित किया है – आसियान भारत सम्मेलन
भारत का सर्वोच्च खेल सम्मान खेल रत्न पुरस्कार 2021 से सम्मानित होने वाले तीसरे केरल वासी कौन बने है – पी. आर. श्रीजेश
हाल ही में किस देश ने बड़े पैमाने पर इन्फ्लेटेबल मिसाइल डिटेक्शन सिस्टम का परीक्षण किया है – इजराइल
वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैकिंग 2022 के अनुसार शीर्ष स्थान किसे हासिल किया है – नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर
प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से इसे भी जाने
10 november 2021 current affairs in hindi Click here
भारत में अरबों का आक्रमण क्वीज Click here
कम्प्यूटर नेटवर्क एव इंटरनेट से सम्बन्धित प्रश्न उत्तर Click here
भारत के पर्वत पठार मैदान, नदियाँ, जलवायु से सम्बन्धित प्रश्न Click here
किसी भी विषय को विस्तृत में पढ़ने के लिए आप menu विकल्प का चुनाव करें।
इसी तरह की बेहतरीन जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहिए और अपने प्रिय दोस्तों को भी बताये हमे जानकर
बेहद खुशी होगी।