मेरे प्रिय दोस्तो आप सभी को पता है कि प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स से अवश्य प्रश्न पूछे जाते है आज हम 11 दिसम्बर के करंट
11 December 2021 Current Affair PDF Free Download तो आइये जानते है।
11 December 2021 Current Affair PDF Free Download
भारतीय थल सेना का घटक अंग, जिसमें वर्ष 2022 से महिलाओं को पायलट के रूप में शामिल किया जाएगा – सेना विमानन कोर में
नासा ने किस भारतीय मूल के डॉक्टर को अंतरिक्ष यात्री के रूप में चुना है – अनिल मेनन को
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अनुसार, हीरो इंडियन वीमेंस लीग, 2020-21 का आयोजन किया गया – ओडिशा में
अंगमाली – अजुथा सबरीमाला रेल परियोजना का निर्माण किया जा रहा है – केरल में
किस देश ने बीजिंग 2022 के शीतकालीन ओलंपिक का बहिष्कार किया है – अमेरिका
राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में किसने 40 किलो भारवर्ग में रजत पदक जीत लिया है – झिली डालबेहड़ा
किसी भी ईश्वर के नाम के प्रयोग के साथ किसी वस्तु के विज्ञापन और उसमें अलौकिक शक्ति होने का दावा करने को अवैध घोषित किया है – बॉम्बे उच्च न्यायालय ने
हाल ही में किसे 57 वाँ ज्ञानपीठ पुरस्कार दिया गया – दामोदर मोउजो को
अस्वच्छ शौचालयों एवं सफाई कर्मचारियों की पहचान हेतु प्रारंभ किया गया मोबाइल एप्लीकेशन है – स्वच्छता अभियान
द लाइन नामक परियोजना के तहत शून्य कार्बन उत्सर्जन शहर बनाने की घोषणा की है – सऊदी अरब ने
ग्लोबल इकोनॉमिक प्रॉस्पेक्ट्स रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2021 में भारतीय अर्थव्यवस्था में वृद्धि अनुमानित है – 5.4 प्रतिशत की
हाल ही में महिला टेनिस एसोसिएशन ने किस खिलाड़ी को सर्वश्रेष्ठ नवोदित खिलाड़ी का अवार्ड प्रदान किया है – एमा रादुकानू
यूके स्थित एक थिंक टैंक सेंटर फॉर इकोनॉमिक्स एंड बिजनेस रिसर्च के अनुसार , भारत पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा – वर्ष 2025 तक
हाल ही में फिक्की के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है – संजीव मेहता
आवसन एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वरा एक नया मोबाइल ऐप और वेब पोर्टल शुरू किया गया है – ई-संपदा
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का आयोजन कहाँ किया गया है – हरियाणा में
संसद की लोक लेखा समिति ने वर्ष 2021 में अपना कौन – सा स्थापना दिवस मनाया है – 100 वाँ
इसे भी जाने आप सभी
10 December Current Affair in Hindi PDF Click here
रेलवे सामान्य ज्ञान GK/GS क्वीज Click here
झारखण्ड सामान्य ज्ञान क्वीज Click here
दिल्ली सलतनत क्वीज Click here
इसी तरह की और भी बेहतरीन जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहिए हमे बेहद खुशी होगी। और अपने प्रिय
दोस्तो को भी बताये। आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ना चाहते है तो टेलीग्राम का लिंक निचे दिया गया है।
11 December 2021 Current Affair PDF Free Download Click here